EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पीएम मोदी का आज से दो दिवसीय गुजरात दौरा, 5 हजार करोड़ से ज्यादा परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास


PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 25 अगस्त से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. जहां पीएम मोदी 5 हजार करोड़ से ज्यादा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. दौरे की शुरुआत 25 अगस्त की शाम 4.30 बजे अहमदाबाद पहुंचकर करेंगे. यहां वे नरोडा से निकोल तक लगभग तीन किलोमीटर लंबे रोड शो में शामिल होंगे. इस दौरान उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारी की गई है. सड़कों के दोनों तरफ 12 मंच बनाए गए हैं, जहां हजारों की संख्या में लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे. इसके लिए पूरे निकोल इलाके को लाइटिंग के साथ खास तौर पर सजाया गया है.

रेलवे की कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी सोमवार शाम करीब 5 बजे 5,477 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसमें खोडलधाम मैदान में अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर के रेलवे, शहरी विकास, सड़क निर्माण और राजस्व विभाग की कई योजनाएं शामिल हैं. इसी दौरान वे साबरमती से कटोसन रोड ट्रेन और कार लोडेड ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

अंडरब्रिज और सब-स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल

रेलवे परियोजनाओं के तहत मेहसाणा से पालनपुर तक 65 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग के दोहरीकरण और बेचाराजी से रणुजा तक 40 किलोमीटर लंबी नई लाइन का उद्घाटन किया जाएगा. इसके अलावा, पीएम मोदी अहमदाबाद-राजकोट रेलवे लाइन पर वीरमगाम के पास 70 करोड़ रुपये की लागत से बने अंडरब्रिज और चांदखेड़ा में बने 66 केवी सब-स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

6 लेन सड़क निर्माण परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली एसपी रिंग रोड पर 6 लेन सड़क निर्माण परियोजना का शिलान्यास करेंगे. साथ ही पीएम मोदी अहमदाबाद के शेला, मणिपुर, गोधावी, सनाथल और तेलव क्षेत्रों में वर्षा जल निकासी और ड्रेनेज सिस्टम और चांदखेड़ा एवं नारणपुरा में जल वितरण केंद्र बनाए जा रहे परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. इसके लिए क्रमश: 110 करोड़ रुपये और 50 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

गांधीनगर में करेंगे रात्रि विश्राम

वडाज स्थित रामापीर टेकरा क्षेत्र में प्रधानमंत्री 133.42 करोड़ रुपये से निर्मित 1,449 फ्लैट्स और 130 दुकानों का उद्घाटन करेंगे. इसी के साथ सीजी रोड और लॉ गार्डन क्षेत्र के 6.6 किलोमीटर लंबे हिस्से के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों के शुरुआत कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें मूर्तियां, फुटपाथ, खेल मैदान और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएगी. दिन भर के कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे.

मारुति सुजुकी प्लांट का करेंगे दौरा

दूसरे दिन 26 अगस्त को पीएम मोदी अहमदाबाद जिले के हांसलपुर में मारुति सुजुकी के प्लांट का दौरा करेंगे. यहां कंपनी की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट की शुरुआत होगी और इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट की पहली कार का उत्पादन शुरू किया जाएगा. इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.