EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

किऊल रेलवे इंस्टीट्यूट में दुर्गा पूजा के लिए नयी कमेटी का गठन


लखीसराय.

किऊल रेलवे स्टेशन के रेलवे इंस्टीट्यूट स्थित दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा के पिछले वित्तीय वर्ष का लेखा जोखा एवं दुर्गा पूजा 2025 को मानने को लेकर सुरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में 2024-25 का लेखा-जोखा एवं 2025 में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर चर्चा की गयी. नयी कमेटी का गठन किया गया. नयी कमेटी में मुख्य संरक्षक डीएसपी सुबोध कुमार, अध्यक्ष सहायक मंडल अभियंता, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार एवं हेल्थ इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव संतोष कुमार साह, सोमनाथ पासवान, सचिव जीआरपी इंस्पेक्टर मकसूदन पासवान, पूजा सचिव नवल कुमार, कोषाध्यक्ष रविकांत कुमार व अरुण मंडल, सहायक सचिव मोहन मंडल, महेश पासवान, स्वागत अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, नवीन सिंह ललन को बनाया गया है. बैठक में दुर्गा वाहिनी के मणिकांत कुमार, अजीत कुमार पटेल, राम ईश्वर यादव, संजय कुमार सिंह, अशोक कुमार, महेश पासवान, धर्मेंद्र विश्वकर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है