EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘समझ में नहीं आ रहा कि…’ भागलपुर में कारोबारी के बेटे ने फांसी लगाने से पहले लिखा था सुसाइड नोट


Bihar News: भागलपुर शहर में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार दोपहर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत चुनिहारी टोला में हुई. मृतक की पहचान प्रतिष्ठित मिठाई दुकान शिव शक्ति स्वीट्स के मालिक निर्मल शर्मा के पुत्र राजेश शर्मा (41) के रुप में हुई है. परिजनों के अनुसार वह पिछले कुछ माह से डिप्रेशन में था. घटना कि जानकारी मिलते रिश्तेदार व आसपास के लोग पहुंचे.

हैदराबाद में बड़े भाई की हुई थी मौत

मामले को लेकर मृतक के पिता ने निर्मल शर्मा बताया कि, हैदराबाद में बड़े भाई श्याम शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. तब से राजेश डिप्रेशन का शिकार हो गया था. परिजनों ने बताया कि भाई कि मौत का गहरा सदमा लगा था. वह खुद को भाई की मौत का जिम्मेवार समझ बैठा था.

ALSO READ: 17 महीने बाद जब लालू-तेजस्वी से मिले पप्पू यादव, 7 वीडियो से समझिए रिश्तों की दरार कैसे हुई दूर

घटना वाली रात को क्या हुआ था?

परिजनों ने बताया कि राजेश बेहद ही शांत प्रवृत्ति का था. उसे कोई गलत आदत नहीं थी. बीती रात दुकान से लौटने के बाद भाई के बच्चों के साथ खेला था. सुबह वापस दुकान जाने के लिए नौकर उसे उठाने गया तो दरवाजा अंदर से लगा हुआ था. काफी देर कमरे से जब वह बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने खिड़की से देखा. राजेश का शव फंदे से लटका हुआ पाया.

सुसाइड नोट में क्या लिखा?

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों की मौजूदगी में पंखे से लटके शव को उतारा. घटनास्थल से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें लिखा है कि मेरा कोई दोस्त-मित्र नहीं है. इस कारण मैं जिंदगी के बारे में कोई फैसला नहीं ले पा रहा हूं. समझ में नहीं आ रहा कि क्या करूं. भाई की मौत के बाद से मैं डिप्रेशन में हूं. दरअसल, मृत युवक की पांच साल पहले शादी हुई थी. शादी कुछ ही दिन बाद पत्नी ने तलाक ले लिया. तब से वह तलाकशुदा था. इधर, एक साल पहले भाई की मौत हो गयी.

पिता ने सबसे पहले लटका हुआ शव देखा

मृतक के पिता निर्मल शर्मा दिन में दुकान से घर लौटे. राजेश की खोजबीन शुरू की. उसके कमरे में पहुंचे, तो वह फंदे से झूलता मिला. घटना की जानकारी पड़़ासियों को दी गयी. लोगों ने पुलिस को जानकारी दी.थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. मामले जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.