EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

तीन डिग्री तक अब बढ़ेगा बिहार का तापमान, इस दिन से बारिश का दौर थमेगा…


Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर फिर से शुरू हुआ है. पिछले कुछ दिनों से बिहार का मौसम बदला और कई जिलों में भारी बारिश हुई. पटना में रविवार को भी रूक-रूक कर बारिश जारी है. इधर, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के मौसम को लेकर बड़ी जानकारी दी है. बारिश का सिस्टम कब सुस्त पड़ेगा, यह बताया गया है.

बारिश का दौर कब से थमेगा?

26 अगस्त से 30 अगस्त तक बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी आने के आसार हैं. जानकारी के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन बिहार से काफी दूर शिफ्ट हो गयी हैं. इसकी वजह से बारिश में कमी आने की स्थितियां बन रही हैं. हालांकि 25 अगस्त को उत्तर-पूर्व बिहार, दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम बिहार में अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं. आइएमडी पटना ने इस आशय का पूर्वानुमान जारी किया है.

ALSO READ: 17 महीने बाद जब लालू-तेजस्वी से मिले पप्पू यादव, 7 वीडियो से समझिए रिश्तों की दरार कैसे हुई दूर

तीन डिग्री तक बढ़ेगा तापमान

आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार कम बारिश के प्रभाव के चलते अगले तीन से चार दिन के दौरान उच्चतम तापमान में तीन डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना है. इधर सोमवार को गया,नवादा और जमुई और उसके सटे इलाके में कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका है. इसके लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. इधर बिहार में अभी तक 535 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से 26 फीसदी कम है. शनिवार से लेकर रविवार तक उत्तरी बिहार में काफी कम बारिश दर्ज की गयी है.

इस बार दक्षिण-बिहार में हुई अच्छी खासी बारिश

उत्तरी बिहार की तुलना में इस बार दक्षिण-बिहार में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गयी है. IMD के जानकारी के अनुसार बिहार में अभी तक 15 जिलों में सामान्य बारिश है. अरवल,औरंगाबाद, बांका, बक्सर, गया, जमुई , लखीसराय, नालंदा, नवादा, पटना,रोहतास, शेखपुरा दक्षिण बिहार में हैं. जबकि उत्तरी बिहार के वैशाली, बेगूसराय और खगड़िया जिला में भी सामान्य बारिश हुई है. शेष जिलों में बारिश बेहद कम है. गया एक ऐसा जिला है, जहां सामान्य से 31 फीसदी अधिक बारिश हुई है. बिहार के 23 जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है.