EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लगातार बारिश से निखरा जलप्रपातों का सौंदर्य, लेकिन जाने से पहले हो जाएं सावधान, भूलकर भी नहीं करें ये गलती


Water Falls Safety Alert: रांची-राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जोन्हा, हुंडरू, दशम फॉल, सीता फॉल, रिमिक्स फॉल समेत अन्य जलप्रपात उफान पर हैं. सुरक्षा को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी की है और सतर्क एवं सावधान रहने को कहा है. छोटी सी लापरवाही से जान-माल का नुकसान हो सकता है.

वाटर फॉल्स का निखरा सौंदर्य, लेकिन लापरवाही पड़ेगी भारी

जलप्रपातों में जलधारा की तेज गति और चट्टानों से टकरानेवाली धाराओं से
वाटर फॉल्स का सौंदर्य निखर गया है. यह दृश्य आकर्षक और मनोरम है, लेकिन काफी खतरनाक भी है. यहां छोटी सी लापरवाही गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है. इससे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

फिलहाल जोखिमभरा है जलप्रपातों के आसपास का क्षेत्र

रांची जिला प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने पर्यटकों, आगंतुकों और स्थानीय लोगों से जोन्हा और हुंडरू जलप्रपातों के आसपास के क्षेत्रों में जाने से परहेज करने की अपील की है. वर्तमान में जलप्रपातों के आसपास का क्षेत्र अत्यंत जोखिमभरा है. तेज जलधारा, फिसलन भरी चट्टानें और अचानक जलस्तर बढ़ने की आशंका है. यह पर्यटकों के लिए जोखिमभरा है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के इस कलाकार की ऊंची उड़ान, लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का मिला सम्मान

जिला प्रशासन की ओर से सुझाव

  • पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अनुरोध है कि वे जलप्रपातों के पास न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
  • स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें.
  • मौसम और जलप्रपातों की स्थिति के बारे में स्थानीय समाचारों और प्रशासनिक सूचनाओं पर नजर रखें.

इमरजेंसी में करें संपर्क

  • किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय पुलिस, प्रशासन या आपातकालीन सेवाओं से संपर्क करें.
  • जलप्रपातों जैसे जोखिम भरे क्षेत्रों से दूर रहें.

जिला प्रशासन की पर्यटकों से अपील

रांची जिला प्रशासन पर्यटकों और नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. सभी से अनुरोध हैं कि इस प्राकृतिक आपदा की स्थिति में सावधानी बरतें और जलप्रपातों जैसे जोखिमभरे क्षेत्रों से दूर रहें. प्रकृति का आनंद सुरक्षित दूरी से ही लें और अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें: आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आठ साल की बच्ची हुई इतनी खुश कि पहुंच गयी मंदिर, पहाड़ी बाबा को ऐसे किया प्रसन्न