Monsoon 2025: झारखंड में जारी भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह तक कई जिलों में और बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, बोकारो, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद और गिरिडीह जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.
सोमवार को 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी बाबूराज पीपी ने कहा, ‘सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 15 जिलों के लिए और मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 12 जिलों के लिए भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.’
2 दिन से भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त
अधिकारी ने बताया कि पिछले 2 दिन से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कें जलमग्न हो गयीं हैं, कई घरों और पुलों को नुकसान पहुंचा है. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वर्षाजनित घटनाओं में 5 लोगों की हुई मौत
उन्होंने बताया कि इस दौरान वर्षाजनित घटनाओं में कम से कम 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि खेतों में फसलों और पशुधन को भी भारी नुकसान हुआ है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में सुवर्णरेखा, खरकई, बराकर और दामोदर सहित प्रमुख नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया कम दबाव का क्षेत्र
उन्होंने कहा, ‘रविवार से बारिश की तीव्रता कम होने की संभावना है, लेकिन सोमवार को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों के पास, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके कारण बारिश का सिलसिला 29 अगस्त तक जारी रह सकता है.’
Monsoon 2025: झारखंड में अब तक 927.7 मिमी बारिश
अधिकारी ने बताया कि झारखंड में एक जून से 23 अगस्त के बीच 927.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है, जो सामान्य वर्षा 738.3 मिलीमीटर की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक है.
इसे भी पढ़ें
कंधे पर हल और बैल के साथ रिम्स-2 के खिलाफ आंदोलन में कूदे देवेंद्र महतो, खेत जोता
RIMS-2 Protest: चंपाई सोरेन को हाउस अरेस्ट करना लोकतंत्र पर काला धब्बा, बोले केंद्रीय मंत्री संजय सेठ
TATA Steel Salary: भारत की इस कंपनी में 283 कर्मचारियों को मिलते हैं 460 करोड़ रुपए वेतन, पूरी लिस्ट यहां देखें
24 घंटे की भारी बारिश से हटिया डैम ओवर फ्लो, नदियों में ऊफान, रिहायशी इलाके जलमग्न