Hartalika Teej 2025 बिहार में हरतालिका तीज का पर्व सिर्फ व्रत-उपवास तक सीमित नहीं, बल्कि इसमें ट्रेडिशनल पकवान की भी खास जगह होती है. माना जाता है कि तीज की पूजा और थाली इन व्यंजनों के बिना अधूरी रहती है. यही वजह है कि हर साल तीज पर बिहार की ये मिठाइयां परंपरा और स्वाद का संगम बन जाती हैं.