EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जोबा माझी, स्टीफन मरांडी व महुआ माजी ने रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी


Tribute To Ramdas Soren: लोकसभा सदस्य जोबा माझी, राज्यसभा सदस्य महुआ माजी, पाकुड़ जिले के महेशपुर विधानसभा के विधायक स्टीफन मरांडी, कुणाल षाड़ंगी व झामुमो सिमडेगा के पूर्व जिला अध्यक्ष किशोर डांग समेत अन्य ने शनिवार को घोड़ाबांधा आवास पहुंचकर दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने उनकी तसवीर पर पुष्प अर्पित किया और परिजनों से भी मुलाकात की. शनिवार को भी देर शाम तक दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का आना-जाना चलता रहा.

संघर्ष और सादगी की मिसाल थे : जोबा माझी

लोकसभा सदस्य जोबा माझी ने कहा कि रामदास सोरेन हमारे लिए केवल सहकर्मी नहीं, बल्कि संघर्ष और सादगी की मिसाल थे. जनहित के लिए उनका समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करेगा. आज हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेते हैं. उनका जाना हमारे लिए व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों ही स्तर पर अपूरणीय क्षति है.

रामदास सोरेन को श्रद्धा सुमन अर्पित करते स्टीफन मरांडी. फोटो : प्रभात खबर

व्यक्तित्व सहज, मिलनसार और संवेदनशील था : स्टीफन मरांडी

पाकुड़ जिले के महेशपुर विधानसभा के विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि रामदास सोरेन की स्मृतियां हमेशा हमें उनके नैतिक मूल्यों और समाजहित की सोच की याद दिलाती रहेंगी. उनका व्यक्तित्व सहज, मिलनसार और संवेदनशील था. वे सदैव अपने क्षेत्र और राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहे. उनकी कमी लंबे समय तक हमें खलती रहेगी, पर उनकी राह हमें आगे संघर्ष और सेवा की प्रेरणा देती रहेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

साधारण परिवार से जनता की आवाज बने : महुआ माजी

राज्यसभा सदस्य महुआ माजी ने कहा कि रामदास सोरेन साधारण परिवार से निकलकर जनता की आवाज बने. वे दूसरों के लिए हमेशा उपलब्ध रहते थे और उनकी सोच वास्तव में जनतांत्रिक थी. उनका निधन हम सभी के लिए एक गहरी क्षति है. मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं और उनके आदर्श और मूल्यों को आगे बढ़ाने में हम पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे.

इसे भी पढ़ें

Indian Railways News: रांची राजधानी एक्सप्रेस पर पुरुलिया में पत्थरबाजी, शीशे टूटे

PHOTOS: जमशेदपुर में मेडिकल छात्र की मौत पर फूटा छात्रों का आक्रोश, 6 घंटे कॉलेज गेट जाम, हंगामा

RIMS-2 के विरोध में ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ से पहले Viral हुआ नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति का आंदोलन गीत

झारखंड में खपाये जा रहे नकली नोट, रांची 500 रुपए के 42 बंडल जब्त, 2 गिरफ्तार