Police Jawan Found Dead| मेदिनीनगर, रमेश रंजन : पलामू जिले लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बोहिता गांव में बंद पड़े पत्थर खदान की झाड़ी के समीप से 2 दिन पहले एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया था. इसकी पहचान पुलिस जवान विजय उरांव के रूप में हुई. पुलिस जवान देवघर में श्रावणी मेला की ड्यूटी के बाद से लापता था. पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
Police Jawan Found Dead: चियांकी के रहने वाले थे विजय उरांव
विजय उरांव पलामू के सदर थाना क्षेत्र के चियांकी के रहने वाले थे. विजय उरांव पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मुसाबनी में ट्रेनिंग कर रहे थे. इसी क्रम में उनकी ड्यूटी देवघर श्रावणी मेले में लगी थी. पुलिस जवान से उनके परिवार वालों का श्रावणी मेले के बाद से ही बातचीत नहीं हो रही थी.
जांच के लिए सीटीसी मुसाबनी गये थे परिजन
जवान भी विजय की खोजबीन कर रहे थे. मामले की जांच के लिए परिवार के लोग सीटीसी मुसाबनी भी गयी थी. एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने बताया के शव की पहचान पुलिस जवान विजय उरांव के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अनुसंधान जारी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गुरुवार 2 बजे चरवाहा ने पहली बार देखा शव
गुरुवार को लगभग 2 बजे दोपहर शव को चरवाहा ने देखा था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. लेस्लीगंज थाने के एसआई सच्चिदानंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी. शव मिलने की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है.
शव के पास पानी का बोतल, डिस्पोजल ग्लास भी मिला
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, घटना बीती रात की हो सकती है. मृत युवक के पास से पुलिस ने पानी का बोतल, डिस्पोजल ग्लास के अलावा कुछ दूरी पर मेमोरी से बजने वाले बाजा के अलावा चप्पल बरामद किया गया. बताया जाता है कि चरवाहा पशु चराने के दौरान दुर्गंध आने पर पास गया, तो शव को देखा गया.
इसे भी पढ़ें : रामदयाल मुंडा का सपना अधूरा, 32 जनजातियों का साझा सांस्कृतिक स्थल आज भी उपेक्षित
मृतक ने पहन रखी थी काले रंग की शर्ट और जींस
ग्रामीणों के अनुसार मृत युवक ने काले रंग की शर्ट और जींस पहन रखी थी. उसके गले में गमछा लगा हुआ है. इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गयी है. उसके बाद शव को पत्थर से कूच दिया गया था.
इसे भी पढ़ें
एंटी लैंड माइंस ह्विकल में गैंगस्टर मयंक सिंह की रामगढ़ कोर्ट में हुई पेशी, 50 से अधिक केस हैं दर्ज
रांची में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार
भारत सरकार की मदद से कैमरून में फंसे 17 प्रवासी मजदूर आज लौट रहे घर, परिजनों में खुशी की लहर
झारखंड में 30 तक बारिश से राहत नहीं, कई जिलों में IMD का अलर्ट