Crime News : झारखंड की राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र में 20 अगस्त को हुई लुंबा उरांव की हत्या का पुलिस ने घटना के महज आठ घंटे के भीतर खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी गीता देवी और उसके प्रेमी इरफान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने अपने अवैध संबंध में बाधक बन रहे लुंबा उरांव को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची थी. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. इस दौरान ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
आठ साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
पुलिस पूछताछ में गीता देवी और इरफान ने स्वीकार किया कि बीते आठ सालों से दोनों के बीच अवैध संबंध था. इसकी जानकारी लुंबा उरांव को हो गयी थी. वह इसका विरोध करता था. इसे लेकर लुंबा और इरफान के बीच झगड़ा भी हुआ था. डेढ़ साल से गीता देवी अपने पति को छोड़ प्रेमी इरफान के साथ रह रही थी. इतना ही नहीं, पति की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उसने घर में सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था, जिसका एक्सेस वह और इरफान मोबाइल से देखते थे.
शराब और अमूल कुल में मिलाया नशीला पदार्थ
दोनों ने लुंबा उरांव की हत्या की योजना बनायी. योजना के तहत 19 अगस्त को गीता देवी ने अपने देवर के मोबाइल से लुंबा उरांव को फोन कर कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय गेट पर बुलाया. अगले दिन यानी 20 अगस्त को इरफान उसे वहां से अपने साथ ले गया. रास्ते में पहले काफी शराब पिलाई और अमूल कुल पेय में नींद की गोलियां मिला कर पिला दी. नशा चढ़ने के बाद लुंबा अचेत हो गया.
मारुति वैन में की गयी हत्या
इसके बाद इरफान ने लुंबा को अपनी मारुति वैन में बैठाया और गला दबा कर उसकी हत्या कर दी.. शव को मौवनाजारा-सिमलबेड़ा रोड किनारे फेंक दिया था.
बरामद किये वाहन व सामान
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मारुति वैन, एक बााइक, शराब की खाली बोतल, अमूल कुल के दो डब्बे, नींद की गोली का खाली पत्ता, दोनों अभियुक्तों के मोबाइल फोन सहित कई सामान जब्त किये हैं.