Election Express: प्रभात खबर की इलेक्शन की टीम शुक्रवार को सुरसंड विधानसभा क्षेत्र के पुपरी प्रखंड अंतर्गत जनकपुर रोड, हरिहरपुर व सुरसंड़ प्रखंड के श्रीखंडी भिट्ठा व बिररख चौक पर पहुंची. लोगों से विकास एवं समस्याएं आदि से जुड़े मुद्दों पर बात की. लोगों की राय जानने के बाद पूरी टीम मिथिला पार्टी पैलेस, सुरसंड में पहुंची. यहां चौपाल कार्यक्रम हुआ. इससे पूर्व टीम द्वारा लोगों को वोटिंग में हिस्सा लेने के लिए शपथ दिलायी गयी. मंच पर अतिथि के तौर पर जदयू राज्य परिषद सदस्य विमल शुक्ला, भाजपा नेता महंत अशोक कुमार दास, विधायक प्रतिनिधि अजय गुप्ता, पूर्व विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार आजाद, मुखिया पद्मराज भारद्वाज, जनसुराज नेता मनोज कुमार मिश्र व राष्ट्रवादी विचार मंच के संरक्षक प्रभात कुमार मिश्र मौजूद थे.
लोगों ने कई मुद्दों पर रखी अपनी बात
चौपाल कार्यक्रम में लालू प्रसाद व नीतीश कुमार दोनों की सरकारों में हुए कार्यों व कमियों पर चर्चा हुई, तो धरातल से जुड़े मुद्दे जैसे नल जल की हालत व अन्य सरकारी योजनाओं पर भी लोग बोले. सबसे अधिक प्रखंड व अंचल कार्यालयों में दाखिल खारिज समेत अन्य कार्यों में भ्रष्टाचार पर लोगों ने बेहिचक अपनी बातें रखी.
डिग्री कॉलेज का उठा मुद्दा
सुरसंड व चोरौत प्रखंड में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं होने की बात भी लोगों ने कही. अधिक कीमत पर खाद मिलने की भी बात सामने आयी. लोगों के भ्रष्टाचार के सवाल का सत्ताधारी दल के प्रतिनिधि ने भी दबी जुबान से स्वीकार किया. जदयू नेता विमल शुक्ला ने कराए गए विकास कार्यों की रूपरेखा रखी.
हमने चौराहों पर भी की चर्चा
प्रभात खबर की टीम ने सुरसंड विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग चौक-चौराहों पर जाकर लोगों से बात चीत की. इस दौरान क्षेत्र की जनता ने कई मुद्दे बताए. आप हमारे यूट्यूब चैनल पर इन वीडियोज को भी देख सकते हैं. सभी वीडियोज का लिंक नीचे दिया गया है…
ALSO READ: PM Modi Bihar Visit: “जब तक सभी जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिलता, चैन से नहीं बैठेंगे”, पीएम मोदी ने गया से भरी हुंकार
The post Election Express: चौपाल में उठी डिग्री कॉलेज की मांग, खाद की कालाबाजारी से जनता परेशान appeared first on Prabhat Khabar.