EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आर्मी इंटेलिजेंस का एक्शन, सेना में फर्जी भर्ती कराने वाला पूर्व सैनिक अरेस्ट, लाखों रुपए ठगी का है आरोप


Army Recruitment: रांची-लखनऊ की सैन्य खुफिया इकाई (मिलिट्री इंटेलिजेंस) से मिली जानकारी के आधार पर भुवनेश्वर पुलिस ने एक पूर्व सैनिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर सेना में फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ठगने का आरोप है. आरोपी की पहचान संतोष सेठी के रूप में हुई है. संतोष सेठी सेना का सेवानिवृत्त जवान है. शिकायतकर्ता संतोष कुमार स्वैन को नौकरी की तलाश थी. एक महिला के माध्यम से वह आरोपी संतोष सेठी के संपर्क में आया. संतोष सेठी ने उसे भुवनेश्वर में नौकरी दिलाने का वादा किया था. सेठी ने स्वैन को बताया कि सेना की 120 बटालियन में एक पद खाली है. उसने नौकरी के बदले पैसों की मांग की.

दस्तावेज सत्यापन का दिया झांसा

संतोष स्वैन अपने भाई सुधीर कुमार स्वैन के साथ 120 बटालियन के परिसर में संतोष सेठी से मिला. मुलाकात के बाद शिकायतकर्ता ने सेठी को अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, मैट्रिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और चार पासपोर्ट आकार के फोटो दिए. इसके अलावा, उसने सेठी के भाई द्वारा दिए गए क्यूआर कोड के माध्यम से पांच हजार की राशि भी भेजी. दस्तावेज और पैसे लेने के बाद संतोष सेठी 120 बटालियन परिसर के अंदर गया. कुछ देर बाद बाहर आकर उसने दावा किया कि दस्तावेजों का सत्यापन हो गया है. उसने जल्द ही वर्दी, पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र देने का वादा किया.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2025: भारत छोड़ो आंदोलन में गांधी जी के साथ गए थे जेल, आजादी के दीवाने राम प्रसाद ने ठुकरा दी थी पेंशन

पैसे मांगने पर दी जान मारने की धमकी

बाद में संतोष सेठी ने दो हजार और मांगे, जो शिकायतकर्ता ने दे दिये. कुछ समय बाद जब शिकायतकर्ता ने सेठी से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसे पता चला कि सेठी ने उसका और उसके पिता का नंबर ब्लॉक कर दिया है. काफी दिनों बाद 12 अगस्त को संतोष स्वैन ने आरोपी को आचार्य विहार के पास देखा और अपने पैसे वापस मांगे. इस पर आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी.

आरोपी पूर्व सैनिक संतोष सेठी गिरफ्तार

इतना होने के बाद शिकायतकर्ता की लिखित शिकायत और लखनऊ सैन्य खुफिया विभाग से मिली विशेष जानकारी के आधार पर भुवनेश्वर के शहीदनगर थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी पूर्व सैनिक संतोष सेठी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: Tata Steel Lease Renewal: शिड्यूल 1-5 तक की जमीन के दस्तावेज का होगा मिलान, फिर तैयार होगी रिपोर्ट