EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bihar SIR Row: विजय कुमार सिन्हा का तेजस्वी यादव पर हमला, बोले


Bihar SIR Controversy Row: बिहार की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार तेज होता जा रहा है. बुधवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष के नेता और राजद नेता तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है और वे पूरी तरह “मुद्दाविहीन” हो चुके हैं.

विजय सिन्हा ने क्या कहा ? 

विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “संवैधानिक पद पर बैठकर, उस पद की गरिमा को गिराना, झूठ बोलना और जनता के बीच भ्रम फैलाना, यही उनका काम रह गया है. जनता सब देख रही है और आने वाले समय में इसका जवाब भी देगी.”

उन्होंने तेजस्वी यादव के लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि खुद उनके पास तथ्यों का कोई आधार नहीं है, जबकि उन्होंने अपने खिलाफ चुनाव आयोग से आए नोटिस का जवाब सबूतों के साथ दिया था. विजय सिन्हा ने कहा, “चुनाव आयोग का मुझे नोटिस आया, मैंने उसका जवाब दिया और मेरा EPIC नंबर भी खत्म हुआ। मेरे पास सबूत था, लेकिन तेजस्वी यादव आप जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं?” 

तेजस्वी यादव पर कसा तंज 

डिप्टी सीएम ने इस दौरान एक तंज भी कसा, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया. उन्होंने कहा, “छोटा भाई कैसे बड़ा भाई बन गया? ये चमत्कार कैसे हुआ?” उनके इस बयान को तेजस्वी यादव के राजनीतिक उदय और परिवारिक राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.विजय सिन्हा ने आगे कहा कि अगर कोई नेता आरोप लगाता है, तो उसके पास जवाब देने की ताकत और हिम्मत भी होनी चाहिए. “राजनीति में आरोप लगाना आसान है, लेकिन तथ्यों के साथ सामने आना मुश्किल। जनता भावनाओं में नहीं, अब सबूत और सच्चाई देखना चाहती है.”

बदल सकता है चुनावी पारा 

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान न केवल बिहार की मौजूदा सियासी खींचतान को और तेज करेगा, बल्कि आगामी चुनावी माहौल को भी गरमा देगा. एक तरफ एनडीए नेता विपक्ष को मुद्दाविहीन बताकर घेर रहे हैं, तो दूसरी ओर महागठबंधन भाजपा-जदयू गठबंधन पर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर लगातार हमले कर रहा है.

विपक्ष भी सरकार पर हमलावर 

गौरतलब है कि हाल के दिनों में बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और मतदाता सूची में गड़बड़ी जैसे मुद्दों को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. तेजस्वी यादव और विपक्षी दल चुनाव आयोग और सरकार पर लगातार सवाल उठा रहे हैं, जबकि सत्ता पक्ष इसे राजनीति से प्रेरित और बेबुनियाद बता रहा है.

Also read: बाप-बेटे की जोड़ी ने बनाया मढ़ौरा को RJD का गढ़, 1995 से 2025 तक राय परिवार की जीत की कहानी

पक्ष-विपक्ष में जमकर हो रही बयानबाजियां 

विजय कुमार सिन्हा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य की राजनीति में महागठबंधन और एनडीए के बीच बयानबाजी का दौर चरम पर है. आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और भी तीखे वार-पलटवार देखने को मिल सकते हैं. विजय सिन्हा ने कहा, “जनता सब जानती है कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ. बिहार की जनता अब विकास चाहती है, न कि सिर्फ भ्रम फैलाने वाली राजनीति.” इस बयान से साफ है कि सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव और गहराएगा और चुनावी मौसम नजदीक आते ही राजनीतिक पारा और चढ़ने वाला है.