EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अंडर- 20 इंडिया फुटबॉल मैच खेल कर लौटी विकसित का स्वागत


गुमला. गुमला के संत पात्रिक हाइस्कूल गुमला की 11वीं कक्षा की छात्रा सह फुटबॉलर विकसित बड़ा अंडर-20 इंडिया फुटबॉल टीम से म्यांमार में मैच खेल कर मंगलवार को गुमला पहुंची. गुमला पहुंचने पर खेल संयोजक कृष्णा उरांव के नेतृत्व में स्वागत किया गया. कृष्णा उरांव ने कहा है कि विकसित बड़ा म्यांमार में आयोजित क्वालिफाइर्स अंडर-20 एएफसी कप-2025 में भाग ली थी. वह अभी झारखंड सरकार खेल विभाग द्वारा गुमला शहर में संचालित आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र इंडोर स्टेडियम गुमला की खिलाड़ी है. म्यांमार में दो से 10 अगस्त तक मैच हुआ, जिसमें विकसित बड़ा भाग ली थी. उसका अपना घर कोलेबिरा है और वह गुमला के प्रशिक्षण केंद्र में कोच वीणा केरकेट्टा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं.

300 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी

बिशुनपुर. झारखंड स्वास्थ्य मिशन रांची व बाड़ी परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में सुक्का अस्पताल बिशुनपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में 300 लोगों का निशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर, जेनरल रोग जांच, स्त्री रोग जांच, मूत्र रोग जांच, हड्डी व नस रोग जांच एवं हियरिंग (सुनने की) जांच की गयी. इस मिशन का लक्ष्य है कि शहर से लेकर गांव तक सभी जगहों पर स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविर लगाया जाये, ताकि कोई व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ से वंचित न रहें. कार्यक्रम के सफल आयोजन में झारखंड स्वास्थ्य मिशन रांची के अध्यक्ष संतोष सोनी का सहयोग रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में द क्यूरेस्टा हॉस्पिटल की डॉ रितु राशि (इंटरनल मेडिसिन), डॉ सोनी कुमारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ पंकज कुमार (यूरोलॉजिस्ट), डॉ आशीष पाल (हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ), राणा भट्टाचार्य, सार्थक मुखर्जी, वर्षा रानी, कलावती, खुशबू, बरियातू स्थित हियर जैप क्लिनिक के अमलेश कुमार, निखिल कुमार, रोग केयर डायग्नोस्टिक सेंटर के शमशाद अली व सुक्का बृजिया अस्पताल बिशुनपुर के संचालक पद्मश्री अशोक भगत, महेंद्र भगत, दीपक यादव, बिरसी कुमारी, विमला देवी, राधा कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है