Kalpana Soren News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन इन दिनों दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गांव और अपनी ससुराल नेमरा में हैं. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद उनके श्राद्ध कर्म की प्रक्रिया जारी है. इस दौरान हेमंत सोरेन अपने पुत्र धर्म का पालन कर रहे हैं, तो दूसरी ओर कल्पना सोरेन दिशोम गुरु शिबू सोरेन की पुत्रवधु होने का धर्म निभा रहीं हैं.
कल्पना सोरेन ने लिखा- वीर योद्धा दिशोम गुरु अमर रहें
पारंपरिक विधान और रीति-रिवाजों में हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर फोटो शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, ‘हमारे पारंपरिक विधान और रीति-रिवाज का अभिन्न हिस्सा है ढेकी. वीर योद्धा दिशोम गुरु अमर रहें.’

कल्पना के एक हाथ में लाठी, बायें पैर से कूट रहीं ढेकी
इस फोटो में दिख रहा है कि कल्पना सोरेन एक हाथ में लाठी लेकर बायें पैर से ढेकी कूट रही हैं. ढेकी के दूसरी तरफ एक महिला बैठी है, जो कूटे हुए चावल को ढेकी से बाहर निकाल रही है. एक दूसरी तस्वीर में कल्पना सोरेन कूटे हुए चावल को बैठकर चलनी से चाल रही हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नेमरा गांव में हो रही गुरुजी के श्राद्ध कर्म की तैयारी
रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में दिशोम गुरु के श्राद्ध-कर्म की तैयारियां चल रहीं हैं. उसके पहले के तमाम रीति-रिवाज निभाये जा रहे हैं. 4 अगस्त 2025 को गुरुजी का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया है. 5 अगस्त 2025 को नेमरा गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. 15-16 अगस्त को उनका श्राद्ध-कर्म होगा.
इसे भी पढ़ें
Viral Video: चीता और भेड़िये को ले उड़ा बाज, वीडियो खुले मैदान में जाना भूल जायेंगे
साहिबगंज और पाकुड़ में बाढ़, 35,000 से ज्यादा जिंदगियां प्रभावित, अंधेरे में कट रहीं रातें और कैद में जिंदगी
बिहार में SIR के जरिये वोटों में हेरफेर की साजिश रच रही भाजपा, रांची में बोले अखिलेश यादव
पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प, दर्जनों घायल, बड़कागांव पुलिस छावनी में तब्दील
रांची में इस दिन बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें, रांची नगर निगम ने जारी किया आदेश