EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भागलपुर में गंगा का विकराल रूप 7 तस्वीरों में देखिए, नदी में गिर रहे घर और शहर में चल रही नाव


Bihar Flood News: भागलपुर में गंगा का रौद्र रूप दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों से गंगा का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ा. जिससे गंगा का पानी गांव के बाद अब शहरी इलाकों में भी फैल चुका है. गंगा के दोनों ओर यानी भागलपुर और नवगछिया की तरफ तबाही का मंजर दिखने लगा है. नवगछिया के बिंदटोली में कटाव की मार से ग्रामीण त्रस्त हैं. जबकि भागलपुर-कहलगांव NH-80 पर पानी सड़क के पार बहने लगा है.

भागलपुर में NH-80 पर चढ़ा पानी, यूनिवर्सिटी में चल रही नाव

भागलपुर के कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा तो पानी कई इलाकों में फैला. नेशनल हाइवे 80 पर पानी चढ़ गया है. जबकि 35 ग्रामीण सड़कें बाढ़ में डूब चुकी हैं. सबसे अधिक असर नाथनगर और सुलतानगंज में देखने को मिला है.

ALSO READ: Video: भागलपुर के फेमस दुर्गा मंदिर को छूकर रौद्र रूप में बह रही गंगा, लोग कह रहे- मां को बचा लिजिए

विश्वविद्यालय के अंदर चल रही नाव

भागलपुर शहर में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंदर पानी है. यूनिवर्सिटी में अब नाव से ही आना-जाना लोग कर रहे हैं.

11Bha 41 11082025 6
Photos: भागलपुर में गंगा का विकराल रूप 7 तस्वीरों में देखिए, नदी में गिर रहे घर और शहर में चल रही नाव 9

मुख्य सड़क पर बह रहा पानी

गंगा का जलस्तर अब घटने भी लगा है. लेकिन गंगा का पानी घटता है तो कटाव की मार बढ़ती है. जिससे लोग भय में हैं. मसाढू और आसपास के गांवों में लोग इसी भय में जी रहे हैं. सबौर प्रखंड के ममलखा गांव में कटाव का खतरा अधिक है. बाढ़ के कारण भागलपुर में कई सड़क मार्गों पर गाड़ियों का आना-जाना पूरी तरह बंद हो चुका है.

एनएच 80 पर बाढ़ का पानी चढ़ा

भागलपुर-सुलतानगंज के बीच भी एनएच 80 पर बाढ़ का पानी बह रहा है जिससे गाड़ियों के चलने पर रोक लगी है. सोमवार को भागलपुर-कहलगांव एनएच 80 पर भी पानी चढ़ गया. इंग्लिश के यात्री श्ड के पास पानी सड़क को पार कर रहा है. इस सड़क पर भारी वाहनों को चलने पर रोक पहले ही लगा दिया गया था. कई इलाकों के लोग इस सड़क से होकर रोज चलते हैं. अब सड़क बंद होने के कगार पर है. प्रशासन मिट्टी भरकर पानी के बहाव को रोकने के प्रयास में है.

11Bha 26 11082025 6
सड़क पर पानी

नवगछिया में बाढ़ का संकट

नवगछिया के कई गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ा है. इस्माइलपुर-बिंदटोली तटबंध सोमवार को ध्वस्त होने लगा तो लोगों में भय और बढ़ा. स्पर आठ और नौ के बीच करीब 350 मीटर तक तटबंध ध्वस्त हो गया. हालांकि मंगलवार को गंगा के जलस्तर में नरमी आयी तो खतरा फिलहाल टला है. गोपालपुर प्रखंड के बिंदटोली में कई मकान नदी में समा गए. लोगों के सामान नदी में बह गए.

Copy Of Add A Heading 2025 08 11T191009.849 1
बिंदटोली में गंगा में समाया घर

बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित निकाल रही NDRF की टीम

बिंदटोली में NDRF की टीम ने 30 से अधिक बाढ़ पीड़ितों को रेस्क्यू करके निकाला. कटाव की मार इस गांव के लोग झेल रहे हैं. वहीं सैदपुर गांव में गंगा का कहर जारी है. दुर्गा मंदिर के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है.

Screenshot 2025 08 12 153603
नवगछिया का सैदपुर दुर्गा मंदिर