EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार बन रहा लोगों के लिए फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट, 2 करोड़ से ज्यादा सैलानी पहुंचे, टॉप पर राजगीर


Tourist Places In Bihar: बिहार पर्यटकों के बीच फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट बनता जा रहा है. सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों के भी पर्यटक बिहार में रुचि ले रहे हैं. आंकड़ों की माने तो, इस साल जनवरी से जून के बीच 2 करोड़ से भी ज्यादा पर्यटक बिहार के कई टूरिस्ट जगहों पर घूमने के लिए पहुंचे. खास बात यह है कि विदेशी पर्यटकों की संख्या 3 लाख तक पहुंच गई है. राज्य के कई हिस्सों में पर्यटकों के संख्या बढ़ती जा रही है.

राजगीर की तरफ बढ़ रही रुचि

पहले सिर्फ नालंदा और बोधगया में पर्यटकों की रुचि थी. लेकिन, अब तो अलग-अलग राज्यों में भी टूरिस्ट अट्रैक्ट हो रहे हैं. दरअसल, अब राजगीर पर्यटकों के बीच फेमस होता जा रहा है. यही वजह है कि राजगीर टॉप टूरिस्ट प्लेस बन गया है. आंकड़ों के मुताबिक, इस साल के पहले 6 महीने में सबसे ज्यादा विदेशी सैलानी राजगीर में घूमने के लिए पहुंचे जबकि देसी पर्यटकों के मामले में अब भी पटना पहले स्थान पर है.

बोधगया दूसरे स्थान पर

पर्यटन विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जनवरी से जून के बीच बिहार में दो करोड़ 37 लाख पर्यटक घूमने आए. इनमें विदेशी पर्यटकों की संख्या 3 लाख से अधिक रही. इसमें सबसे अधिक 70 हजार 499 विदेशी पर्यटक राजगीर पहुंचे. यहां गौर करने वाली बात यह है कि हर बार बोधगया टॉप पर रहता था. लेकिन अब राजगीर टॉप पर आ गया है. दरअसल, दूसरे स्थान पर बोधगया में 58 हजार 959 पर्यटक तो वहीं तीसरे स्थान पर नालंदा में 55 हजार 113 पर्यटक घूमने पहुंचे.

देसी पर्यटकों के मामले में पटना अव्वल

इसके अलावा गया में 51 हजार 940, वैशाली में 39 हजार से अधिक जबकि पटना में 15 हजार 607 पर्यटक पहुंचे. राजधानी पटना की बात करें तो 64 लाख से अधिक देसी पर्यटक यहां पहुंचे. देसी पर्यटकों के मामले में पटना पहले स्थान पर है. इसके बाद 12 लाख से अधिक देसी पर्यटकों के साथ राजगीर दूसरे और 11 लाख से अधिक पर्यटकों के साथ बोधगया तीसरे स्थान पर है.

राजगीर ऐसे कर रहा अट्रैक्ट…

राजगीर की बात करें तो, यहां नेचर सफारी, जंगल सफारी और ग्लास ब्रिज बनने के बाद पर्यटक काफी ज्यादा संख्या में पहुंच रहे हैं. यहां के पहाड़ों की खूबसूरत वादियां पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रही है. इसके अलावा, नया रोप-वे, विश्व शांति स्तूप, पहाड़ियों के बीच स्थित घोरा कटोरा झील पर्यटकों को खासकर आकर्षित कर रहा. पूरे तरीके से राजगीर हरियाली के बीच बसा टूरिस्ट स्पॉट है.

बोधगया और गयाजी में ये है खास…

बोधगया और गयाजी की बात करें तो, महाबोधि मंदिर, थाई मठ, सुजाता गढ़, सुजाता गढ़, विष्णुपद मंदिर, प्रेतशिला पहाड़ी, जेठियन वैली, मुचलिंडा झील, बराबर पहाड़ी गुफाए, डुंगेश्वरी गुफा मंदिर समेत ऐसी कई जगहें हैं जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.

नालंदा-पटना भी पर्यटकों को भा रहा

नालंदा की बात करें तो, यहां पर्यटकों को हवाई रज्जूमार्ग से विश्व शांति स्तूप जाने का रास्ता, विश्व शांति स्तूप, पावापुरी जल मंदिर, सोन भंडार गुफा, नालंदा खंडहर के साथ ऐसी कई जगहें हैं जो भा रही हैं. इसके साथ ही राजधानी पटना की बात की जाए तो यहां बिहार म्यूजियम, मरीन ड्राइव, सभ्यता द्वार, गोलघर, संजय गांधी जैविक उद्यान, खुदा बख्श ओरिएंटल लाइब्रेरी, महावीर मंदिर, तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब, कुम्हरार पार्क समेत अन्य जगहें पर्यटकों को भा रही. दरअसल, बिहार में सरकार की तरफ से भी कई पहल किए जा रहे हैं. ऐसे में टूरिस्टों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिल रहे हैं.

Also Read: Bihar Weather: 13 और 14 अगस्त को इन जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी