Delhi NCR Heavy Rain: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नई दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार सुबह झमाझम बारिश हो रही है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को एक तरफ गर्मी से राहत मिली है, लेकिन कामकाजी लोगों को सड़कों पर जलभराव होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की वजह से जलभराव की समस्या देखनी मिली है.
शहरी लोगों की बढ़ी मुश्किलें
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो मंगलवार 12 अगस्त को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस दिन अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. लगातार हो रही बारिश से शहरवासियों की परेशानियां बढ़ गई हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो रोजाना काम के लिए बाहर जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Aaj Ka Mausam: आज इन राज्यों में होगी भयंकर बारिश, आंधी-तूफान और वज्रपात का अलर्ट
इन इलाकों में जलभराव की समस्या
दिल्ली-एनसीआर के राव तुला राम मार्ग, धौला कुआं-गुरुग्राम रोड जैसे कई इलाकों में भयंकर बारिश हो रही है. इसकी वजह से सड़कों पर जलभराव की समस्या हो गई है. ऐसे में लोगों को आने जाने में संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, मिंटो ब्रिज, विजय चौक, मोती बाग फ्लाईओवर, रफी मार्ग और निजामुद्दीन फ्लाईओवर समेत कई स्थानों पर भारी बारिश से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गुरुवार से फिर बदलेगा मौसम
IMD ने पहले ही बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था और बताया था कि अगस्त में तापमान पिछले वर्षों के मुकाबले काफी कम रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 अगस्त तक तेज बारिश जारी रहेगी. बुधवार को बारिश से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है, लेकिन गुरुवार को मौसम में तब्दीली देखने को मिलेगी, क्योंकि एक बार फिर कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.