Jharkhand Weather: झारखंड में दोपहर बाद बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी, स्वतंत्रता दिवस पर कैसा रहेगा मौसम?
Jharkhand Weather: रांची-अगले कुछ दिनों तक रोजाना झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में दोपहर बाद वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र काफी सक्रिय होने की संभावना है. इससे 13 अगस्त से पूरे राज्य में वज्रपात के साथ बारिश होने का अनुमान है. एक जून 2025 से अब तक झारखंड में 863 मिमी बारिश हो गयी है. अब तक 40 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है.
वज्रपात वाले बादल के कारण हो रही बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि अभी राज्य में जहां-जहां भी थोड़ी देर के लिए बारिश हो रही है, वह वज्रपात वाले बादल के कारण हो रही है. 13 अगस्त से बादलों के नीचे आने की संभावना है. इससे तेज हवा के झोंके और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. 13 अगस्त के बाद अधिकतम तापमान में भी दो-तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है.
ये भी पढे़ं: आजादी के दीवाने: 14 साल की उम्र में डाकखाने को फूंका, पढ़ाई पर लगी रोक, काशीनाथ मुंडा को इंदिरा गांधी ने किया था सम्मानित
15 अगस्त को भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को भी दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. रांची में प्रतिदिन बादल छाये रहेंगे और दोपहर बाद किसी-किसी इलाके में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
रांची में हुई 44 मिमी बारिश
सोमवार को रांची के विभिन्न इलाकों में 44 मिमी बारिश हुई है. इससे कई जगहों पर जलजमाव हो गया, जबकि बोकारो में चार मिमी, जमशेदपुर में एक मिमी बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश महेशपुर (पाकुड़) में 145.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया.
झारखंड में 40 फीसदी अधिक बारिश
एक जून 2025 से अब तक झारखंड में 863 मिमी बारिश हो गयी है, जबकि इस अवधि में झारखंड का वर्षापात 616.9 मिमी है यानी झारखंड में 40 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. वहीं, रांची में अब तक 1057.2 मिमी बारिश हो गयी है, जबकि इस अवधि में वर्षापात 636.9 मिमी बारिश हुई है. यानि रांची में अब तक 66 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. जबकि पूर्वी सिंहभूम में अब तक 1275.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि इस अवधि में वर्षापात 667.9 मिमी है यानी इस जिले में अब तक 91 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है.
ये भी पढे़ं: स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार करेंगे ध्वजारोहण, राजभवन में नहीं होगा एट होम कार्यक्रम