EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एसआइआर को लेकर भाकपा -माले ने की प्रतिरोध सभा


जमुई . अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर भाकपा-माले ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित बाबा साहब डाॅ भीमराव आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर प्रतिरोध सभा आयोजित की. सभा की अध्यक्षता माले नेता बासुदेव रॉय ने की इस् दौरान उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए युवा नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के नाम पर गरीबों, दलितों, आदिवासियों, भूमिहीनों, प्रवासी मजदूरों और छात्रों के नाम मतदाता सूची से हटाये जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार चुनाव से पहले राज्य में करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम बिना ठोस कारण के हटा दिये गये. वहीं, कई मृत व्यक्तियों के नाम अब भी ड्राफ्ट रोल में दर्ज हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जमुई विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 311 पर महादेव राम (मृत्यु 2016), विजय कुमार, भाषो राम, सगीर अली जैसे मृत लोगों के नाम दर्ज हैं, जबकि दर्जनों जीवित मतदाताओं के नाम सूची से गायब हैं. भाकपा-माले नेताओं ने इसे चुनावी धांधली करार देते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के नाम दो विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज होने पर सवाल उठाया. वहीं मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि कई लोगों के नाम एक से अधिक बूथों पर मौजूद हैं, जबकि हालिया चुनावों में वोट डालने वाले कई लोगों के नाम इस बार ड्राफ्ट रोल में नहीं हैं. मौके पर मो हैदर, बासुदेव हांसदा, राज किशोर किस्कू, किरण गुप्ता, उचित यादव, दीपमाला, दिलीप गुप्ता, अर्जुन माझी, तुलसी माझी, दामोदर पासवान, बहादुर तांती, तेतरी देवी, शांति देवी सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है