Darbhanga News: दरभंगा. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को बदमाश लगातार अंजाम दे रहे हैं. अधिकांश मामलों में बदमाश बाइक का उपयोग करते हैं. पुलिस प्रशासन के लिए आपराधिक घटनाएं सिरदर्द बनता जा रहा है. वैसे पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाती है. प्रतिदिन लगभग सभी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग की जा रही है. हालांकि लोगों का कहना है कि वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस महज खानापूरी कर रही है. बिना हेलमेट पहने लोगों से जुर्माना वसूलने के अलावा सामान्य लोगों को ही पुलिस परेशान करती है. बदमाशों पर पुलिस की नजर नहीं रहती है.
लगातार घटनाओं को दिया जा रहा अंजाम
बहेड़ी थाना क्षेत्र में कोचिंग से लौट रही एक छात्रा की गोली मारकर सोमवार को हत्या कर दी गयी. इससे क्षेत्र में तनाव का माहौल है. बताया जाता है कि बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. इससे पूर्व पांच अगस्त को डीएमसीएच में बीएससी नर्सिंग के छात्र राहुल कुमार मंडल की उसके ससुर ने ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद काफी देर तक अफरापतफरी का माहौल रहा. वह पिस्टल लेकर डीएमसीएच परिसर पहुंच गये थे? वहीं चार अगस्त की देर रात पतोर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक साथ चोरी की तीन बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. उसमा मठ निवासी संजय कुमार की आभूषण दुकान से चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के जेवरात उड़ा लिए. चोरों ने दो अन्य प्रतिष्ठान को भी निशाना बनाया. मां सुहागिन ज्वेलर्स से 30 हजार नकद एवं सात लाख के जेवरात की चोरी कर ली. पिछले दिनों बाइक सवार लुटेरों ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में लूट की दो बड़ी घटना को अंजाम दिया था. इसका उद्भेदन आज तक नहीं हो सका.
कहां से आ रहे हथियार, पता नहीं लगा पा रही पुलिस
जिले में अब मामूली विवाद में भी गोली चल जा रही है. बात-बात में किशोर उम्र के लड़के भी पिस्टल निकाल लेते हैं. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर जिले में हथियार कहां से आ रहा है. इसका पता लगाने में पुलिस का खुफिया तंत्र सफल नहीं हो पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है