दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने नेमरा पहुंचे MP चंद्रशेखर आजाद रावण, हेमंत सोरेन और कल्पना से मिले
Chandrashekhar Azad Ravan: रामगढ़, सलाउद्दीन-दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म के सातवें दिन सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर श्रद्धांजलि देने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण अपने समर्थकों के साथ नेमरा पहुंचे. दोपहर डेढ़ बजे से तीन बजे तक नेमरा में रुके. सांसद चंद्रशेखर आजाद सबसे पहले आवास में जाकर हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से मिले. उसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चंद्रशेखर आजाद के साथ भव्य पंडाल में पहुंचे. जहां चंद्रशेखर आजाद के समर्थक श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे. सभी लोगों से मुख्यमंत्री बारी-बारी मिले.
प्रेरित करते रहेंगे दिशोम गुरु-चंद्रशेखर आजाद
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने राजनीति को सत्ता का साधन नहीं, बल्कि अपने लोगों के अधिकारों की लड़ाई का हथियार बनाया. उनकी विरासत हर न्याय प्रिय इंसान को संघर्ष के लिए प्रेरित करती रहेगी. चंद्रखेर आजाद का गोला चौक में भीम आर्मी और आम लोगों ने स्वागत किया.
जननायक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेमरा
चंद्रशेखर आजाद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने नेमरा गांव पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड के पहले बड़े नेता थे जिन्होंने खुलेआम कहा कि जमीन, जंगल और जल हमारी पहचान है. इसे छीनने वालों से समझौता नहीं होगा. इसी सोच ने उन्हें दिशोम गुरु बनाया. ऐसे जननायक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार रविराज, आजाद समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कासिफ रजा सिद्दकी शामिल थे.
ये भी पढ़ें: आजादी के दीवाने: 14 साल की उम्र में डाकखाने को फूंका, पढ़ाई पर लगी रोक, काशीनाथ मुंडा को इंदिरा गांधी ने किया था सम्मानित