EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Punaura Dham: नागर शैली में पुनौरा धाम मंदिर का होगा निर्माण, गुलाबी बलुआ पत्थर से सजेगा परकोटा



Punaura Dham: मां सीता जन्मस्थली पुनौरा धाम मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया जायेगा. राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर से बने अलंकृत स्तंभों वाला परकोटा बनेगा, जिसमें भव्य प्रवेश द्वार और पूर्व स्थित उप मंदिरों का समायोजन होगा.परकोटे में पंक्तिबद्ध परिक्रमा के माध्यम से श्रद्धालु मंदिर के सिंह द्वार तक पहुंचेंगे.

मंदिर में मुख्य गर्भगृह का स्थान पूर्व निहित है, जिसकी धार्मिक महत्ता को ध्यान में रखते हुए इसकी भव्यता बढ़ाने के लिए भूतल पर नये उप गर्भगृह, परिक्रमा, भव्य महामंडप एवं सिंह द्वार प्रस्तावित हैं. मंदिर के प्रथम तल पर अन्य देवी देवताओं को स्थापित करने की व्यवस्था होगी.

राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर का किया जायेगा उपयोग

मंदिर की बाह्य संरचना, मुख्य मंडप एवं अर्ध मंडप राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थरों से निर्मित अलंकृत स्तंभों, जालियों, तोरण, छज्जे, झरोखों, उभरी आकृतियों, भित्ती चित्रों, गढ़ी गयी कृतियों एवं कंसोलयुक्त छतों से सुसज्जित होगी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

संगमरमर से सजेगा भव्य मंदिर

मुख्य गर्भ गृह एवं उप गर्भ गृह की दीवारें एवं आंतरिक छत श्वेत अंबाजी संगमरमर में निर्मित पट्टियों, गढ़ी गयी कलाकृतियों, अलंकृत स्तंभों, भित्ति चित्रों, दिगपाल, नक्षत्र, नवग्रहों एवं अन्य देवी-देवताओं की उभरी हुई आकृतियों एवं कंसोलयुक्त छतों से सुसज्जित होगा. प्रस्तावित मंदिर के मुख्य गर्भ गृह, सोलंकी वास्तु शैली के शिखर तथा मंडप उप गर्भगृह एवं सिंह द्वार बेसर शैली के शिखरों से ढके होंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 10 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

The post Punaura Dham: नागर शैली में पुनौरा धाम मंदिर का होगा निर्माण, गुलाबी बलुआ पत्थर से सजेगा परकोटा appeared first on Prabhat Khabar.