IT Sector in Bihar: राज्य में आइटी सेक्टर में उद्यमी बनने के इच्छुक युवाओं के लिए राज्य सरकार ने विशेष योजना बनाई है. इस योजना के तहत इंडस्ट्री विजिट स्कीम तैयार हो रही है. यह स्कीम सूचना प्रावैधिकी विभाग द्वारा प्रस्तावित है. इस योजना के तहत सरकार युवाओं और निवेश करने वाले उद्यमियों को विभिन्न उद्योगों के प्लांट पर ले जाकर उसकी बारीकियों को समझने और एक बेहतर रणनीति तैयार करने में मदद करेगी.
करियर के फैसले में मिलेगी मदद
जानकारी के अनुसार इंडस्ट्री विजिट स्कीम एक ऐसी स्कीम है जिसके तहत युवाओं को विभिन्न उद्योगों और कंपनियों का दौरा करने का मौका मिलेगा, ताकि वह उद्योग जगत की वास्तविकताओं से परिचित हो सकें और अपने करियर के बारे में बेहतर निर्णय ले सकें.
जल्द लागू होगा स्कीम
सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के अनुसार इंडस्ट्री विजिट स्कीम को जल्द ही लागू किया जाएगा. इससे युवाओं व उद्यमियों को आइटी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में ले जाकर वहां के काम की व्यवस्था और प्रशासनिक ढांचे के बारे में जानकारी दी जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
युवाओं की रोजगार क्षमता में होगा सुधार
बता दें कि आइटी सेक्टर में कौशल विकास आवश्यक है, इसलिए विभाग अब इंडस्ट्री विजिट स्कीम के माध्यम से युवाओं की रोजगार क्षमता में सुधार लाने के लिए यह कदम उठा रही है. इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना और उन्हें आइटी उद्योग संबंधित जानकारी से देना है.
इसे भी पढ़ें: अब बिहार होते हुए रोजाना दौड़ेगी यह ट्रेन, 25 लाख लोगों को होगा फायदा