Akhilesh Yadav News: दिल्ली में इंडिया गठबंधन के चुनाव आयोग मार्च में नाटकीय दृश्य दिखे, जब अखिलेश यादव पुलिस बैरिकेड कूद गए. राहुल और प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया. मार्च 2024 लोकसभा चुनाव में कथित ‘वोट चोरी’ और बिहार में मतदाता सूची गड़बड़ी के विरोध में किया गया.
Akhilesh Yadav News: सोमवार को दिल्ली में चुनाव आयोग की ओर मार्च के दौरान नाटकीय दृश्य देखने को मिले. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पुलिस बैरिकेड कूदते नजर आए. यह घटना तब हुई जब विपक्षी गठबंधन INDIA के नेता संसद से चुनाव आयोग की ओर पैदल मार्च कर रहे थे.
राहुल और प्रियंका गांधी हिरासत में
मार्च की अगुवाई कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी कर रहे थे. उनकी बहन प्रियंका गांधी भी इस प्रदर्शन में शामिल थीं. दिल्ली पुलिस ने दोनों को रोकते हुए हिरासत में ले लिया.
‘वोट चोरी’ और बिहार में मतदाता सूची संशोधन पर विरोध
यह मार्च बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 लोकसभा चुनाव में कथित ‘वोट चोरी’ के आरोपों के खिलाफ किया गया. INDIA गठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में गड़बड़ी और धांधली के आरोप लगाए.
बिना अनुमति के प्रदर्शन, पुलिस की कड़ी सुरक्षा
दिल्ली पुलिस ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस मार्च के लिए किसी ने अनुमति नहीं ली है. लगभग 300 सांसद इस प्रदर्शन में शामिल हुए. रास्ते में कई जगह पुलिस ने बैरिकेड लगाकर और सुरक्षाबलों को तैनात कर मार्च को रोका. चुनाव आयोग दफ्तर के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा वाहन और क्विक रिएक्शन टीमें भी मौजूद रहीं.
राहुल गांधी का ‘एटम बम’ बयान
यह प्रदर्शन राहुल गांधी की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद हुआ, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ के पुख्ता सबूत होने का दावा करते हुए इसे “एटम बम” कहा था.