Shravani Mela: श्रावणी मेला 2025 समाप्त हो चुका है. इस साल श्रावणी मेले के दौरान रेलवे ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. यात्रियों की संख्या और रेलवे की आय दोनों में बंपर बढ़ोतरी दर्ज हुई है. मालूम हो श्रावणी मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए करीब 60 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था. रेलवे से मिली जानकारी अनुसार, मेला के दौरान यात्रियों की आवाजाही में 21.06 प्रतिशत और रेलवे की आय में 13.48 प्रतिशत वृद्धि हुई है.
रेलवे को 12.81 करोड़ रुपये की आय
श्रावणी मेले के दौरान 11 जुलाई से 9 अगस्त तक जसीडीह, देवघर, बासुकिनाथ और बैद्यनाथधाम स्टेशनों से कुल 17,05,412 यात्रियों ने सफर किया, जिससे रेलवे को 12.81 करोड़ रुपये की आय हुई. रेलवे की ओर से एमयूटीएस टिकट व्यवस्था से भी 64 लाख रुपये की अतिरिक्त आमदनी हुई है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
देखिये पिछले साल का आंकड़ा
पिछले साल के आंकड़ों से तुलना करें तो, जसीडीह, देवघर, बासुकिनाथ व बैद्यनाथधाम स्टेशन से बीते श्रावणी मेला के दौरान 14,08,664 यात्रियों का आवागमन हुआ था, जिससे रेलवे को 11,29,39,825 रुपये की आय हुई थी. वहीं इस साल श्रावणी मेला के शुरुआत से समाप्ति तक इन चारों स्टेशन से 17,05,412 यात्रियों का आवागमन हुआ है, जिससे रेलवे को रिकॉर्ड 12,81,68, 197 रुपये की आय हुई है.
इसे भी पढ़ें
चिंता का विषय: रांची की हवा हो रही जहरीली! खतरे के निशान तक पहुंचा प्रदूषण स्तर
खुशखबरी: देवघर एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का विस्तार, सितंबर से शुरू हो रही कई नयी उड़ानें
झारखंड में बिना परमिट चल रहे 1.89 लाख से अधिक ऑटो, अब चालकों पर होगी कार्रवाई