EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बंगाल की खाड़ी में बनेगा लो प्रेशर एरिया, 11 अगस्त को झारखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम


Aaj Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है. इसके पहले की मौसम की गतिविधियों की वजह से झारखंड में मौसम बदलने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि झारखंड में आज का मौसम (11 अगस्त 2025) कैसा रहने वाला है.

कहां है मानसून ट्रफ?

आईएमडी के मौसम केंद्र रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि मानसून ट्रफ अब फरीदकोट, लुधियाना, नजीबाबाबद, शाहजहांपुर, बलिया, जलपाईगुड़ी और उसके बाद अरुणाचल प्रदेश से गुजर रहा है.

13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में बनेगा लो प्रेशर

उन्होंने बताया कि समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर प्रदेश और उससे सटे इलाके में बना हुआ है, जो दक्षिण की ओर झुका है. उन्होंने कहा कि 13 अग्सत 2025 को बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है, जिसका असर झारखंड में देखने को मिलेगा.

झारखंड के मौसम की ताजा खबरें यहां पढ़ें

11 अगस्त को रांची में तेज हवाओं के साथ वर्षा संभव

मौसम केंद्र रांची ने मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि 11 अगस्त 2025 (सोमवार) को झारखंड में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के झोंके के साथ वर्षा होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात भी होगा. इन जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

3 दिन तक उच्चतम तापमान में बदलाव नहीं

मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि झारखंड में अगले 3 दिन तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद 2 दिन के दौरान उच्चतम तापमान 2-3 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर सकता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड में 24 घंटे के दौरान सामान्य रहा मानसून

मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि राज्य में मानसून पिछले 24 घंटे के दौरान सामान्य रहा. कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 61.5 मिमी वर्षा गढ़वा में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 36.9 डिग्री सरायकेला में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री लातेहार में रहा.

रांची का उच्चतम तापमान 31 डिग्री रहने की उम्मीद

मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी रांची में बादल छाये रहेंगे. गरज के साथ वर्षा भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद है.

एक दिन में 37 प्रतिशत अधिक हुई बारिश

शनिवार और रविवार को 24 घंटे के दौरान झारखंड में 5.1 मिमी सामान्य वर्षा की जगह 8.1 मिमी (37 प्रतिशत अधिक) वर्षा हुई. कहां-कितनी वर्षा हुई देखें.

Aaj Ka Mausam: कहां-कितनी हुई वर्षा

  • गढ़वा – 61.5 मिलीमीटर
  • बारियातू – 59 मिलीमीटर
  • पंचेत – 49.4 मिलीमीटर
  • मैथन डीवीसी – 33.2 मिलीमीटर
  • कुड़ू – 32.4 मिलीमीटर
  • मैथन – 27.2 मिलीमीटर
  • चंदनकियारी – 22 मिलीमीटर
  • पापुनकी – 20.4 मिलीमीटर
  • मांडर – 18.4 मिलीमीटर
  • पथरगामा – 14.2 मिलीमीटर
  • बुढ़मू – 13.8 मिलीमीटर
  • बीएयू कांके – 13.4 मिलीमीटर
  • दियाकेल खूंटी केवीके – 11.5 मिलीमीटर
  • शिलाईचक – 9.5 मिलीमीटर
  • हिरनपुर – 9.2 मिलीमीटर
  • गारू 9 मिलीमीटर

इसे भी पढ़ें

607.4 की जगह झारखंड में 854.6 मिमी बरसा मानसून, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

रांची के हिंदपीढ़ी में युवक की गोली मारकर हत्या के बाद तनाव, घर में घुसकर तोड़फोड़, आगजनी

जमशेदपुर को जल्द मिलेगी 145.24 करोड़ के आईएसबीटी की सौगात

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अभी जीवन रक्षक प्रणाली पर, ऑपरेशन पर अभी फैसला नहीं

धनबाद, दुमका, गोड्डा समेत 7 जिलों में अगले 3 घंटे में चलेगी आंधी, वर्षा के साथ होगा वज्रपात, रहें अलर्ट