बगहा.शिक्षकों से जुड़ी यदि कोई समस्या हो तो आप मुझसे मिल सकते हैं.आपकी समस्या का त्वरित समाधान होगा.उपरोक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने रविवार को कही.वे शिक्षा संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे.बगहा दो प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में उक्त कार्यक्रम का आयोजन वर्ष 2022 में बहाल शिक्षकों के द्वारा किया गया.अपनी उपस्थिति को यादों के रूप में संजोने का संकल्प लेने वाले इन शिक्षकों ने ग्रीन बीआरसी क्लीन बीआरसी का नारा दिया. शिक्षकों ने खुद धनराशि इकट्ठा की और पौधारोपण के लिए प्रयासरत हुए. रविवार को गुरु वाटिका की स्थापना हुई और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में शिरकत कर रहे जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि यदि किसी शिक्षक को किसी भी प्रकार की परेशानी है तो वे सीधे उनसे मिल सकते हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वाल्मीकि नगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ़ रिंकू सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि बगहा दो के शिक्षकों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे न सिर्फ शिक्षा के प्रति सजग हैं .बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर भी जागरूक हैं. शिक्षकों के प्रयास की जितनी सराहना की जाय, कम है. उन्होंने कहा कि इस गुरु वाटिका के विकास और सुंदरीकरण के लिए हर जरूरी पहल की जाएगी. विधायक शिक्षा प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, सेवानिवृत शिक्षक मदन मोहन गुप्ता, बिहार शिक्षक संघ के सचिव पवन कुमार,मोहन प्रसाद श्रीवास्तव, पर्यावरण पुरुष गजेंद्र यादव, पिंटू कुमार, शैलेंद्र कुमार, दयाशंकर साह, राकेश राव, संजय कुमार, रविन्द्र गिरि, कयूम अंसारी, अजीत श्रीवास्तव, विवेक कुमार, संतोष मिश्रा, प्रियेश कुमार, नवनीत शर्मा, सचिन कुमार, संजय कुमार चौरसिया, सतीश कुमार, रिंकू कुमार, सुनील कुमार राउत, मो. रिजवान, रुपेश कुमार पाण्डेय, भजु राम,अरुण कुमार, रमन राज, आदि ने अपने विचार रखे.इसके उपरांत पौधारोपण कार्यक्रम हुआ.जिसमें सभी ने पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया. पौधारोपण कार्यक्रम में बीईओ फुदन राम, बीईओ अतिरिक्त विजय कुमार यादव, शुभम कुमार समेत कई अन्य मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है