मधुबनी.धनहा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में नाबालिग युवती से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस शनिवार की शाम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है. लेकिन पुलिस की भनक लगते ही आरोपी उत्तर प्रदेश के तरफ फरार हो गया.ग्रामीण सूत्रों की मानें तो नाबालिग युवती (15वर्ष) को मोबाइल देकर इस गांव में पूर्व में निवास करने वाला एक साधु ने इस घटना को अंजाम दिया है. करीब चार माह से उसे युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता था और यूपी के एक गांव में वर्तमान में रहता है और संबंध बनाने के लिए आता जाता है. जैसे ही इसकी भनक गांव के लोगों को लगी तब इसकी खुलासा हुई है.फोन रिकॉर्डिंग में भी संबंध होने की खुलासा हुई है .युवती का आधार कार्ड में उम्र बढ़ाने के लिए ले गया है. उम्र बढ़ने के बाद युवती को अपने साथ ले जाने की योजना थी .युवती के परिजनों के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है.मामले में थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है और आरोपी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bettiah: नाबालिग लड़की की दुष्कर्म का आरोपी फरार,तलाश में जुटी पुलिस appeared first on Prabhat Khabar.