Bihar Flood: नेपाल में हुई बारिश के बाद कोसी नदी के जलस्तर में फिर काफ़ी बढ़ोतरी हुई थी. कोसी का जलस्तर 2,00,430 क्यूसेक को पास कर गया था. वहीं बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सुपौल में वीरपुर कोसी बराज के 56 में से 28 फटकों को भी खोल दिया गया. कोसी का जलस्तर अब घट रहा है. दबाव कम हुआ तो रविवार को बराज के 20 फाटक खुले रखे गए हैं.
नेपाल की बारिश ने बिहार की परेशानी बढ़ाई
बताया जा रहा है कि नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में हुई बारिश के बाद पहले जल अधिग्रहण बराह क्षेत्र के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई जो बढ़कर 1, 37,375 क्यूसेक तक पहुंच गया था. जिसके बाद कोसी नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई.
ALSO READ: Video: बाढ़ पीड़ितों के साथ सत्तू गूंथकर खाने लगे जदयू विधायक, अलग अंदाज में दिखे गोपाल मंडल
सुपौल के कई गांवों में बाढ़ का संकट गहराया
पिछले आठ दिनों से कोसी नदी का जलस्तर 1.50 लाख क्यूसेक होने से सुपौल जिले के सरायगढ़, किसनपुर और निर्मली प्रखंड के कई गावों में बाढ़ का पानी फैल गया. बाढ़ की मार झेल रहे लोग घर छोड़कर दूसरी जगह जाने लगे.
अब कोसी बराज के जलस्तर में भी कमी होगी
हालांकि बढ़ते जलस्तर के संबंध में इंजीनियर संजय कुमार ने बताया कि बारहक्षेत्र के जलस्तर में कमी हो रही है. अब कोसी बराज के जलस्तर में भी कमी होगी. नदी के दोनों ही तटबंध के सभी स्पर सुरक्षित है. तटबंध पर लगातार निगरानी जारी है. रविवार की शाम छह बजे नदी का जलस्तर 1,56,675 क्यूसेक घटते में दर्ज किया गया है. बराज के 20 फाटक खुले है. जल अधिग्रहण बराह क्षेत्र का जलस्तर 1,04,000 क्यूसेक घटते क्रम में दर्ज किया गया है.
कोसी समेत प्रमुख नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रहीं
बिहार में कई जगहों पर रविवार को भी गंगा, कोसी, गंडक, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन और घाघरा नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया. इनमें बढ़ोतरी का रुख जारी है.
कोसी नदी का मिजाज हो सकता है नरम
सुपौल जिले के बसुआ में कोसी नदी रविवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 81 सेंमी नीचे थी. इसमें कमी की संभावना है. खगड़िया जिले के बलतारा में कोसी नदी रविवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 73 सेंमी ऊपर थी. इसमें सोमवार सुबह छह बजे तक 10 सेंमी वृद्धि की संभावना है. कटिहार जिले के कुरसेला में कोसी नदी रविवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 135 सेंमी ऊपर थी. इसमें सोमवार सुबह छह बजे तक 15 सेंमी वृद्धि की संभावना है.