EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गली-मोहल्लों में पसरी है गंदगी, स्ट्रीट लाइट भी खराब, धनबाद के इस वार्ड में समस्याओं का अंबार Prabhat Khabar Aapke Dwar Dhanbad ward 28 garbage heap street lights problem


Prabhat Khabar Aapke Dwar: धनबाद-हाउसिंग कॉलोनी वार्ड-28 में रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों, पूर्व पार्षद समेत बड़ी संख्या में आम नागरिकों की भागीदारी रही. लोगों ने खुलकर इलाके की समस्या को रखा. उसके समाधान भी सुझाये. कार्यक्रम में हर किसी ने क्षेत्र में गंदगी और जल जमाव की समस्या बतायी. उन्होंने कहा कि थोड़ी भी बारिश होने पर कॉलोनी में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. गंदगी के वजह से कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से लोग त्रस्त हैं. कॉलोनी के अधिकतर स्ट्रीट लाइट सालों से खराब है. कॉलोनी की पंडित क्लिनिक रोड की मरम्मत कई सालों से एसीबी जांच में फंसी है. यह सड़क अब पैदल चलने लायक भी नहीं बची है. इसी वार्ड के मनोरम नगर के लोगों का कहना है कि सालों पहले इस कॉलोनी में पानी पाइप लाइन का कनेक्शन किया गया था. मगर अभी तक पानी नहीं आया. लोगों ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठाये. साथ ही जिला प्रशासन से क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान निकालने की अपील की.

समस्याएं जो सामने आयीं

  1. नाले की सफाई नहीं होने के वजह से जल निकासी का हाल बेहाल हो चुका है. इस वजह से बारिश में लोगों को जल जमाव की समस्या झेलनी पड़ती है.
  2. कॉलोनी के अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब पड़े हैं, कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हुई.
  3. रात होते ही सड़क पर अंधेरा पसर जाता है. निगम से शिकायत के बाद भी कोई पहल नहीं हो रही है.
  4. कॉलोनी में सफाई व्यवस्था का हाल बहाल है. कचड़ा को जानवर सड़क पर बिखेर देते हैं. इससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
  5. इलाके में सभी सार्वजनिक चापाकल खराब हो चुके हैं. इस वजह से जनता फ्लैट के लोगों को पानी की समस्या झेलनी पड़ती है.
  6. कॉलोनी में पेट्रोलिंग वाहन के नहीं घूमने के वजह से दिन में भी महिलाओं के साथ चोरी की घटना होती है.
  7. मनोरम नगर में पानी के सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछायी गयी थी, मगर अभी तक पानी नहीं आया.

जो सुझाव आए

  1. निगम द्वारा अगर रोजाना कॉलोनी के कचरे की सफाई की जाये.
  2. स्ट्रीट लाइट की मरम्मत हो तो, कॉलोनी रोशन हो जायेगी.
  3. दिन और रात में पुलिस गश्त हो तो छिनतई जैसी घटनाओं पर अंकुश लगेगी.
  4. कॉलोनी में चापाकल की मरम्मत करने से जल संकट से राहत मिलेगी.
  5. सड़क के मरम्मत हो जाने से लोगों को राहत मिलेगी.
  6. ग्रामीण इलाकों में पक्की सड़क व नाली बनायी जाये.
  7. नगर निगम द्वारा रोजाना नाली व सड़क की सफाई हो.

ये भी पढ़ें: हुकुमनामा दिखाकर कोई हमारी जमीन पर कर रहा है दावा तो क्या करें? प्रभात खबर ऑनलाइन लीगल काउंसेलिंग में छलका दर्द

गंदगी की वजह से बढ़ जाता है मच्छरों का प्रकोप

लोगों ने बताया कि इस इलाके में नगर निगम की ओर से सिर्फ मुख्य सड़क पर सफाई की जाती है. मुहल्लों की गलियों में कचरा का ढेर लगा है. बदबू से जीना मुहाल हो गया है. गंदगी से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ा है. इससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है.
शिकायत के बाद भी नहीं हुई स्ट्रीट लाइट की मरम्मत
लोगों ने बताया कि मुख्य सड़क पर स्ट्रीट लाइट होने के बावजूद लाइट नहीं जलती है. उन्होंने कई बार निगम में इस मामले की लिखित शिकायत भी की है, मगर अभी तक कोई पहल नहीं की गयी है.

जल जमाव की वजह से आवागमन में होती है कठिनाई

कॉलोनी में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के वजह लोगों को जल जमाव से लोग परेशान है. जगह-जगह बारिश का पानी जमा हो जाने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. नाली जान होने के वजह से बारिश का पानी सड़क पर जमा हो जाता है.

बीमारियों से निजात के लिए प्रदूषण से मुक्ति है जरूरी

हमारे वार्ड में सफाई की हालत बहुत खराब है. नगर निगम की गाड़ी गलियों में आती ही नहीं, लोग मजबूरी में सड़क किनारे कचरा फेंकते हैं. हफ्तों तक कचरा पड़ा रहता है. इससे मच्छर और बदबू बढ़ जाती है. डस्टबिन भी नहीं है. सफाई रोज हो, तभी बीमारी कम होगी.
-अजीत कुमार
सड़क का हाल बहाल है, स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है. नालियां महीनों से जाम पड़ी हैं. बदबू के कारण घरों में रहना मुश्किल है. मच्छर-मक्खी का प्रकोप बढ़ गया है. निगम को नालियों की सफाई का इंतजाम करना चाहिए. लेकिन कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है.
-मनोरंजन सिंह, पूर्व पार्षद
नगर निगम को सिर्फ शिकायतें सुनने से काम नहीं चलेगा, काम भी करना होगा. वह सिर्फ शिकायत लेता है, कारवाई नहीं करता है. नाली, सड़क और स्ट्रीट लाइट सब की मरम्मत जरूरी है. यहां सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम भी होना चाहिए. अन्यथा कभी भी बड़ी घटना हो सकती है.
-राणा सिंह
गली-मुहल्लों में गंदगी और जल जमाव की समस्या से जीना मुहाल है. स्ट्रीट लाइट खराब होने से रात में अंधेरा छा जाता है, इससे चोरी का डर बना रहता है. पानी की किल्लत और टूटी सड़कों से लोग परेशान हैं. गंदगी की वजह से बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है.
-रोशन कुमार
बरसात में नालियां जाम हो जाती हैं. पानी सड़कों पर भर जाता है. गंदगी से मच्छर और बीमारियां फैल रही हैं. स्ट्रीट लाइट भी सालों से खराब हैं. अगर सफाई व्यवस्था सुधारी जाये, सड़कों की मरम्मत हो और पानी की सप्लाई ठीक हो, तो लोगों को राहत मिलेगी.
-नरेंद्र सिन्हा
कॉलोनी में सफाई की व्यवस्था बदहाल है. गंदगी और जल जमाव से हालात बिगड़ रहे हैं. मनोरम नगर में पानी की पाइप लाइन, तो डाली गयी, लेकिन पानी कभी नहीं आया. स्ट्रीट लाइट चालू कर दी जाये और सड़कों की मरम्मत हो जाए तो हालात बेहतर होंगे. पानी भी चाहिए.
-शिशिर कान्त
स्ट्रीट लाइट सालों से बंद हैं. रात होते ही कॉलोनी अंधेरे में डूब जाती है. सफाई न होने से गंदगी का अंबार है. नाली की सफाई और रोजाना कचरा उठाने की जरूरत है. पानी की आपूर्ति और पुलिस की गश्ती भी जरूरी है. इन समस्याओं के समाधान को लेकर पहल करने की जरूरत है.
-प्रमोद कुमार मित्तल
बरसात में जल निकासी नहीं होने से सड़कें तालाब बन जाती हैं. गंदगी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है. पानी की सप्लाई शुरू हो और स्ट्रीट लाइट चालू हों, तो काफी समस्याएं हल हो जायेंगी. सफाई का बेहतर इंतजाम होना चाहिए. इससे बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलेगी.
-धनंजय कुमार
नगर निगम सिर्फ मुख्य सड़क पर सफाई करता है. गलियों में गंदगी का ढेर लगा रहता है, जल जमाव और टूटी सड़कों से लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. सफाई और मरम्मत के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट भी दुरुस्त होनी चाहिए. इन समस्याओं का तत्काल समाधान होना चाहिए.
-कुश कुमार
जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह ठप है. बारिश में गंदा पानी घरों के सामने भर जाता है. सार्वजनिक चापाकल खराब हैं और पानी की लाइन से पानी नहीं आता. स्ट्रीट लाइट और सुरक्षा गश्त की भी सख्त जरूरत है. बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए.
-संजीव कुमार
गली-मोहल्लों में सफाई की कमी से बीमारी फैलने का खतरा है. नालियां जाम हैं और सड़कों की हालत खराब है. अगर नगर निगम समय पर सफाई करे और टूटी सड़कों की मरम्मत करे, तो लोग राहत की सांस लेंगे. स्ट्रीट लाइट की भी मरम्मत होगी, तो अंधेरा दूर होगा.
-राजेश कुमार पाठक
कॉलोनी की सबसे बड़ी समस्या सफाई की कमी और जल जमाव है. पानी की किल्लत भी गंभीर है. रात के अंधेरे में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं. स्ट्रीट लाइट, पानी की आपूर्ति और सफाई व्यवस्था पर तुरंत काम होना चाहिए. पुलिस गश्त की भी व्यवस्था होनी चाहिए.
-मनोज श्रीवास्तव
नाली की सफाई नहीं होने से बारिश का पानी रुक जाता है. गंदगी से मच्छरों का आतंक है. पानी की समस्या पुरानी है. इसे हल करना जरूरी है. सड़कों और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत भी होनी चाहिए. इस वजह से यहां रहना मुश्किल हो गया है. हमारी कोई सुध नहीं ले रहा है.
-राजेश सिंह
बरसात में हालात बेहद खराब हो जाते हैं. सड़कें पानी में डूब जाती हैं और बदबू से रहना मुश्किल हो जाता है. पानी की आपूर्ति और सफाई व्यवस्था को मजबूत करना जरूरी है. इसके अलावा यहां सुरक्षा व्यवस्था का भी इंतजाम होना चाहिए. इससे छिनतई जैसी घटनाएं नहीं होंगी.
-शंभू कुमार
नगर निगम की लापरवाही से गंदगी फैल रही है. नालियों में पानी जमा हो रहा है. मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है. पानी की सप्लाई और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत जल्द होनी चाहिए. इससे मुहल्ले का अंधेरा दूर होगा. सफाई व्यवस्था की कमी से बीमारियां फैल रहीं हैं.
-अमरनाथ तिवारी
गली-मोहल्लों में अंधेरा और गंदगी दोनों से लोग परेशान हैं. पानी की कमी ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. नगर निगम को सफाई और पानी की आपूर्ति दोनों पर तुरंत ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा पुलिस को सुरक्षा के लिए इलाके की गश्त भी बढ़ानी चाहिए. स्ट्रीट लाइट की मरम्मत हो.
-विजय कुमार
कॉलोनी में सफाई और पानी की आपूर्ति दोनों का हाल खराब है. बरसात में पानी घरों के सामने भर जाता है. स्ट्रीट लाइट और सड़कों की मरम्मत से भी लोगों को राहत मिलेगी. नगर निगम का इन समस्याओं के प्रति ध्यान नहीं है. वह जांच का बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ ले रहा है.
-हर्ष तिवारी

ये भी पढ़ें: 2027 तक फाइलेरियामुक्त होगा झारखंड, जामताड़ा में बोले मंत्री डॉ इरफान अंसारी, खुद दवा की खुराक लेकर दिया ये संदेश