TV Narendran in Nemra Village: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए टाटा स्टील के सीएमडी टीवी नरेंद्रन रविवार (10 अगस्त) को रामगढ़ जिले के नेमरा गांव पहुंचे. नेमरा शिबू सोरेन का पैतृक गांव है. टाटा स्टील के सीएमडी ने नेमरा में शिबू सोरेन के पुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात की.
टीवी नरेंद्रन ने पूर्व राज्यसभा सांसद गुरुजी को दी श्रद्धांजलि
टीवी नरेंद्रन ने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि गुरुजी का जीवन सेवा, समर्पण और सद्भावना का अद्वितीय उदाहरण रहा है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं साहस दें. उनके योगदान और स्मृतियों को सदैव अपने हृदय में संजोये रखेंगे.
श्रद्धांजलि देने राज्य के कोने-कोने से आये लोग
पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य के विभिन्न जगहों से बड़ी संख्या में लोग नेमरा गांव पहुंचे. दूर-दराज से आये इन सभी लोगों ने गुरुजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया और संवेदना व्यक्त की.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गुरुजी के संघर्ष, त्याग और जनसेवा को किया याद
नेमरा गांव पहुंचे लोगों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के योगदान, उनके जीवन मूल्यों और उनके जनसेवा के कार्यों को याद किया. लोगों ने कहा कि गुरुजी का जीवन संघर्ष, त्याग और जनसेवा की मिसाल थी. कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी वे अडिग रहे और कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया.
बिहार, बंगाल, ओडिशा के लोगों ने भी दी श्रद्धांजलि
दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री/विधायक, गणमान्य व्यक्ति सहित बड़ी संख्या में आम लोग शामिल थे. बिहार, बंगाल और ओडिशा से भी लोग गुरुजी को श्रद्धांजलि देने के लिए नेमरा गांव पहुंचे.
इसे भी पढ़ें
Road Accident: रांची में कार-बाइक की टक्कर में 3 की मौत, हरमू से अरगोड़ा चौक तक जाम
रांची के हिंदपीढ़ी में युवक की गोली मारकर हत्या के बाद तनाव, घर में घुसकर तोड़फोड़, आगजनी
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अभी जीवन रक्षक प्रणाली पर, ऑपरेशन पर अभी फैसला नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को जन्मदिन की बधाई