EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

श्रावणी मेले में 2 गुटों में जमकर हुई मारपीट, 7 के सिर फूटे


Shravani Mela Bhurkunda| भुरकुंडा (रामगढ़), आलोक कुमार : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना मैदान में चल रहे श्रावणी मेला रविवार की रात अखाड़ा बन गया. मेले में युवकों के 2 गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट. इसमें 5 युवकों के सिर फूट गये. स्थानीय न्यू बैरक और भुइयां टोली के युवकों के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट के दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी भी की गयी.

मारपीट और पत्थरबाजी के बीच भगदड़ की स्थिति

मारपीट और पत्थरबाजी के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच भगदड़ की स्थिति बन गयी. लोग इधर-उधर भाग रहे थे. दोनों गुटों में मेले में हुई मारपीट के बाद दोबारा भुइयां टोली में भी मारपीट हुई.

मारपीट और पत्थरबाजी में ये लोग हो गये घायल

घटना में न्यू बैरक के राहुल कुमार, सूरज कुमार, मनीष, कृष्णा और भुइयां टोली के अनिल भुइयां, दीपक भुइयां, प्रकाश भुइयां को चोट लगी है. कुछ युवकों का इलाज स्थानीय क्लिनिक में हुआ. 2 का इलाज भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल में कराया गया. हालांकि, मारपीट की इस घटना के बाद किसी भी तरफ से थाने में आवेदन नहीं दिया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

श्रावणी मेला में बाइकर्स गैंग ने मचाया उत्पात

दूसरी ओर, श्रावणी मेला में रक्षाबंधन पर भारी भीड़ के दौरान बाइकर्स गैंग ने काफी उत्पात मचाया. कई लोग इनकी बाइक की चपेट में आने से बाल-बाल बचे. इन्हीं बाइकर्स गैंग की बाइक से जनता टॉकिज के समीप मेला घूमकर जा रही 2 युवतियां बाइक की चपेट में आ गयीं.

घायल युवतियों को भुरकुंडा अस्पताल से किया रेफर

बाइकर्स तेजी से भाग निकले. दोनों घायल युवतियों का इलाज भुरकुंडा अस्पताल में किया गया. बाद में दोनों को रेफर कर दिया गया. रक्षा बंधन के दिन मेले में विधि-व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.

इसे भी पढ़ें

Road Accident: रांची में कार-बाइक की टक्कर में 3 की मौत, हरमू से अरगोड़ा चौक तक जाम

रांची के हिंदपीढ़ी में युवक की गोली मारकर हत्या के बाद तनाव, घर में घुसकर तोड़फोड़, आगजनी

607.4 की जगह झारखंड में 854.6 मिमी बरसा मानसून, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन अभी जीवन रक्षक प्रणाली पर, ऑपरेशन पर अभी फैसला नहीं