EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bhado Mela 2025: बाबा नगरी देवघर में भादो मेला शुरू, पहले दिन 80 हजार भक्तों ने की बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा


Bhado Mela 2025: देवघर, संजीव कुमार मिश्रा-भादो मास शुरू होने के साथ ही रविवार से भादो मेले की शुरुआत हो गयी. भादो मेले में बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा की व्यवस्था है. इसके कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ एक बार फिर से बढ़ गयी है. हालांकि, लिये गये निर्णय के तहत शाम छह बजे से कतार में प्रवेश की व्यवस्था बंद कर दी गयी. इसका असर शीघ्रदर्शनम् काउंटर पर भी देखने को मिला. भादो माह के पहले दिन काउंटर बंद होने तक 4,082 श्रद्धालुओं ने कूपन लेकर जलार्पण किया. बाबा मंदिर में करीब 80 हजार भक्तों ने स्पर्श पूजा कर मंगलकामना की.

मंदिर में 17 अगस्त तक रहेगी भीड़

श्रावणी मेले की तरह कतारबद्ध पूजा कराने की व्यवस्था जारी है. सुबह आने वाले भक्तों को पंडित शिवराम झा चौक से मंदिर भेजा गया तथा शाम छह बजे तक पूरा ओवरब्रिज श्रद्धालुओं से भरा रहा. बाबा मंदिर इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित ने बताया कि 17 अगस्त तक मंदिर में भीड़ रहेगी.

ये भी पढ़ें: Vigyan Bharti Jharkhand: IIT ISM धनबाद के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा अध्यक्ष और CUJ के डॉ चंद्रशेखर द्विवेदी सचिव निर्वाचित

बांग्ला सावन का समापन 17 अगस्त को

बांग्ला पंचांग के अनुसार 17 अगस्त को संक्रांति तिथि पर बांग्ला सावन का समापन होगा. इस दौरान बंगाल, ओड़िशा, असम समेत कई राज्यों से कांवरियों का आना जारी रहेगा. 16 अगस्त को जन्माष्टमी है. इस दिन देवघर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा नगरी पहुंचेंगे, जिसका असर अगले पांच दिनों तक मंदिर में देखने को मिलेगा तथा भक्तों का तांता लगा रहेगा.

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की झारखंड को बड़ी सौगात, 145 करोड़ से 13 एकड़ में बनेगा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल

ये भी पढ़ें: 2027 तक फाइलेरियामुक्त होगा झारखंड, जामताड़ा में बोले मंत्री डॉ इरफान अंसारी, खुद दवा की खुराक लेकर दिया ये संदेश