Bihar Flood: बक्सर से लेकर भागलपुर तक गंगा नदी के जलस्तर में अब कमी आने लगी है. गंगा का जलस्तर घट जरूर रहा है लेकिन कई जगहों पर पानी अभी भी खतरे के निशान के ऊपर ही बह रहा है. बक्सर में गंगा खतरे के निशान से नीचे उतर चुकी है. लेकिन बाढ़ का संकट कई इलाकों में अभी भी गहराया हुआ है. भागलपुर और मुंगेर में गंगा लाल निशान के ऊपर ही अभी बह रही है.
बक्सर में गंगा का जलस्तर
बक्सर में गंगा के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है. गंगा का पानी नौ दिनों तक लगातार बढ़ा. उसके बाद गुरुवार से पानी कमने लगा. शनिवार को गंगा यहां खतरे के निशान से नीचे उतरी. जबकि रविवार को पानी में हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. गंगा का जलस्तर बक्सर में रविवार को घटता हुआ रिकॉर्ड हुआ है.
ALSO READ: Photos: पटना में गंगा का उफान नहीं थम रहा, सीढ़ी घाट के सड़क पर पहुंच गया बाढ़ का पानी

बक्सर में वार्निंग लेवल के ऊपर बह रही गंगा
बक्सर में रविवार शाम 4 बजे जलस्तर 61.84 पर रिकॉर्ड हुआ. वार्निंग लेवल के ऊपर गंगा बह रही है. बक्सर में गंगा का जलस्तर बढ़ा तो कई इलाकों में बाढ़ का संकट गहराया. बक्सर-कोईलवर सुरक्षा तटबंध पर बहोरनपुर गांव के पास सैकड़ों की संख्या में बाढ़ पीड़ित शरण लिए हुए हैं.

भागलपुर में भयावह रूप ले चुकी गंगा
भागलपुर में गंगा उफान पर है. शहर से गांव तक तबाही के मंजर दिख रहे हैं. गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई तो कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए. दियारा क्षेत्र की हालत बेहद खराब है. लोग घर छोड़कर सुरक्षित जगह की ओर जाने लगे हैं.

भागलपुर में गंगा का जलस्तर
भागलपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ ही रहा है. रविवार शाम 4 बजे गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल 33.68 के ऊपर 34.63 मीटर पर दर्ज हुआ. पानी अभी बढ़ ही रहा है. कहलगांव में भी गंगा खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. सबौर प्रखंड के आधा दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं.सुलतानगंज-भागलपुर रोड को भी पानी छूने लगा है.

मुंगेर में गांव से लेकर शहर तक तबाही
मुंगेर में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रह है. गांव से लेकर शहर तक अब पानी फैल चुका है. गांव की बड़ी आबादी जान बचाकर राहत शिविर पहुंची है.

तंबू गाड़कर रह रहा परिवार
मुंगेर में बाढ़ प्रभावित सैंकड़ो परिवार बबुआ घाट और समाहरणालय के पास केसी सुरेंद्र बाबू पार्क में तंबू गाड़कर अपने परिवार और मवेशियों के साथ डेरा डाल चुके हैं.
