Patna Flood Photos: गंगा ने रौद्र रूप दिखाया तो पटना में बाढ़ के कारण लोगों की मुसीबत बढ़ गयी. पिछले कुछ दिनों से गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई जिससे कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए. गंगा का पानी बिंद टोली को पूरी तरह घेर चुका है. लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगह पर जाकर शरण लिए हुए हैं. गंगा का पानी अब घट रहा है लेकिन उफनती गंगा का पानी सीढ़ी घाट में भी सड़क पर फैला हुआ है. मनेर और दानापुर के भी हालात बिगड़े हुए हैं.
पटना में गंगा का पानी घट रहा
पटना में गंगा का जलस्तर शुक्रवार को स्थिर रहा. शनिवार को इसमें कमी आनी शुरू हो गयी. दानापुर और मनेर में भी गंगा का जलस्तर घटा है. रविवार को दिन में 1 बजे पटना के दीघा घाट पर गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल 50.45 सेंटीमीटर के ऊपर 51.17 सेमी पर दर्ज हुआ. जबकि गांधी घाट पर गंगा 49.84 सेंटीमीटर पर बह रही है. यहां डेंजर लेवल 48.60 सेमी है.गांधी घाट पर पानी स्थिर है जबकि दीघा घाट पर अब पानी घट रहा है.
ALSO READ: बिहार में 1 करोड़ 12 लाख लोग हुए मालामाल, नीतीश कुमार ने खाते में भेज दी पेंशन

शाम के बाद नावों के चलने पर रोक
पटना में शाम के बाद अब नावों के चलने पर रोक लगा दी गयी है. पिछले दिनों गंगा जिस तरह बढ़ती गयी उससे खाजेकलां थाना के सीढ़ी घाट के पास भी पानी सड़क पर आ गया है. यहां बांस बल्ला लगाकर लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गयी है.

गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग, गाड़ियों के चलने पर रोक
गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग करके गाड़ियों के चलने पर रोक लगायी गयी है. गंगा किनारे रहने वाले लोग घरों में पानी घुसने से काफी मुश्किल में घिरे हुए हैं.
दानापुर में सात पंचायतों के दर्जनों गांव जलमग्न
दानापुर में सैकड़ों बीघे में लगी फसल डूब गयी है. दियारे की सात पंचायतों के दर्जनों गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं. प्रखंड मुख्यालय से इन गांवों का संपर्क टूट गया है.

मनेर में दियारा के स्कूल बंद
मनेर दियारा इलाके के रतन टोला, महावीर टोला, दुधेला, हल्दी छपरा, इस्लामगंज आदि बाढ़ से घिरे हुए हैं. दियारा के स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
