Patna News: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के पास दो वोटर आईडी का खुलासा कांग्रेस ने किया है. विजय सिन्हा का नाम दो अलग-अलग स्थानों पर मतदाता सूची में दर्ज होने का दावा सामने आते ही सियासी गलियारों में हलचल मच गई है.
सोशल मीडिया पर इसको लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और विपक्षी दलों ने इसे चुनावी नैतिकता पर गंभीर सवाल बताया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मतदाता सूची के रिकॉर्ड में विजय सिन्हा का नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज होने की बात कही जा रही है.
बिहार कांग्रेस ने की जांच की मांग
बिहार कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से पोस्ट कर कहा, “अगर उपमुख्यमंत्री के नाम से दो निर्वाचन कार्ड दर्ज हैं, तो यह चुनाव आयोग और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल है. इसकी तत्काल जांच होनी चाहिए।” कांग्रेस ने इसे ‘चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर खतरा’ बताते हुए कार्रवाई की मांग की.
“दो-दो वोटर आईडी” विवाद में अब उपमुख्यमंत्री का नाम, चुनाव आयोग की साख पर सवाल
बिहार की सियासत में इन दिनों “डबल वोटर कार्ड” का मुद्दा गरम है. पहले विपक्षी नेता तेजस्वी यादव पर दो विधानसभा क्षेत्रों में वोटर आईडी होने का आरोप लगा और अब राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर भी ऐसा ही दावा सामने आया है. यह खुलासा ऐसे वक्त में हुआ है, जब मतदाता सूची में गड़बड़ी और नाम काटे जाने को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है, जिससे चुनाव आयोग के लिए यह मामला नई चुनौती बन गया है.
तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस
हाल ही में एनडीए ने तेजस्वी यादव के खिलाफ आयोग से शिकायत की थी, जिसके बाद आयोग ने उन्हें नोटिस भेजकर 16 अगस्त तक असली पहचान पत्र की डिटेल मांगी है. अब विजय सिन्हा का नाम इस विवाद से जुड़ने के बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक मंचों तक गरमागरम बहस छिड़ गई है. आयोग की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है, लेकिन सियासी पारा तेजी से चढ़ रहा है.
Also Read: sikandara vidhaanasabha: भगवान महावीर के आध्यात्मिक शांति से नक्सल आंदोलन की लाल क्रांति तक