EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एकमा विधानसभा के युवाओं का बड़ा सवाल, पढ़ने के लिए कब तक जायेंगे कोटा-दिल्ली


Election Express: छपरा. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस शनिवार को सारण जिले के एकमा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. यहां स्टेशन रोड में स्थित पंडित विवाह भवन में एकमा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपने मुद्दों पर राजनीतिक दलों के नेताओं से सवाल किया. नेताओं ने भी खुलकर अपनी बात रखी. क्षेत्र के विकास के लिए उनका संकल्प व एजेंडा भी सामने आया. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि मुद्दों पर भी जनता ने कई गंभीर प्रश्न किये. इसके अलावा पलायन रोकने, किसानों को बेहतर सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध कराने जैसे मुद्दों पर भी क्षेत्र की जनता मुखर हुई. चौपाल में स्थानीय व्यवसायी, समाजसेवी, शिक्षाविद, महिलाएं तथा बड़ी संख्या में युवाओं के साथ रसूलपुर, परसागढ़ आदि क्षेत्र से भी लोग शामिल हुए.

जनता के तीखे सवालों से घिरते दिखे नेता

एकमा क्षेत्र के विकास तथा गांवों तक मूलभूत व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराये जाने को लेकर जनता के कई तीखे सवालों से नेता घिरते दिखे. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय मुद्दे हावी रहे. खासकर युवाओं ने रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने तथा ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में हो रहे पलायन को रोके जाने के मुद्दे को उठाया. कार्यक्रम में मौजद भाजपा जिला उपाध्यक्ष चैतेंद्र नाथ सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव कांग्रेस व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र प्रताप मिश्रा, जन सुराज से भावी प्रत्याशी विकास कुमार सिंह तथा समाजसेवी व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी योगेंद्र शर्मा ने मंच से लोगों के सवाल पर जवाब दिया.

एकमा स्टेशन पर हो प्रमुख ट्रेनों का ठहराव

चौपाल में आये स्थानीय युवा रोहित पांडेय ने भाजपा नेता से सवाल उठाया कि आखिर कब तक यहां के युवा कोटा-दिल्ली पढ़ने जायेंगे. कब तक जातिवाद के चंगुल में फंसे रहेंगे. युवा पंकज, राजेश आदि ने कहा कि शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन खुलेआम इसकी बिक्री हो रही है. एकमा स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव, एकमा से मांझी की मुख्य सड़क के रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण, स्थानीय बाजार में विकास, सिंचाई के पर्याप्त इंतजाम आदि विषयों पर भी लोगों ने नेताओं से सवाल किया. पूरे चौपाल के दौरान गहमागहमी का माहौल बना रहा.

Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’