EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Darbhanga:अब तक 47 फीसद से अधिक मतदाताओं का दस्तावेज पोर्टल पर हुआ अपलोड


दरभंगा. शहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआइआर) 47 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. अर्थात 47 फीसद मतदाताओं का प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. नौ अगस्त को सीइओ पोर्टल का आंकड़ा बता रहा है कि शहरी विधानसभा क्षेत्र के 01 से 354 मतदान केंद्रों पर कुल मतदाताओं की संख्या 314570 है. इसमें से 166072 मतदाताओं का प्रमाण पत्र अपलोड करने का काम पूरा कर लिया गया है. यह कुल मतदाता का 47.21 प्रतिशत है. अर्थात, इतने मतदाता का नाम सूची में शामिल होना पक्का हो गया है.

इन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के इलाके में इतना दस्तावेज अपलोड

आंकड़ों के मुताबिक सहायक निर्वाचक निबंधन प्राधिकारी सह बीडीओ के अधीन के एक से 56 मतदान केंद्र में 47792 मतदाता हैं. इसमें से 23844 मतदाताओं का दस्तावेज अपलोड हो चुका है. यह अब तक किए गए कार्य का 50.11 प्रतिशत है. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सदर के अधीन मतदान संख्या 57 से 106 के 50 केंद्र पर कुल मतदाताओं की संख्या 43622 है. इसमें से 24304 मतदाताओं का दस्तावेज अपलोड किया जा चुका है. यह कुल लक्ष्य का 44.28 प्रतिशत है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सदर के अधीन 107 से 122 तक के 16 मतदान केंद्र पर कुल मतदाताओं की संख्या 14701 है. इसमें से 6987 मतदाताओं का दस्तावेज अपलोड किया गया है. यह कुल का 52.47 प्रतिशत है. इसी प्रकार सदर प्रखंड के राजस्व पदाधिकारी के अधीन 123 से 158 मतदान केंद्र आवंटित है. इन 36 केंद्र पर कुल मतदाताओं की संख्या 34295 है. इसमें से 17319 मतदाताओं का दस्तावेज अपलोड हो गया है. यह 49.5 प्रतिशत है. सदर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के अधीन 159 से 205 मतदान केंद्र आवंटित है. इन 45 मतदान केंद्रों पर 42778 मतदाता है. इसमें से 22034 मतदाताओं का दस्तावेज अपलोड हो चुका है. यह कुल का 48.49 प्रतिशत है. उपनगर आयुक्त के अधीन मतदान केंद्र संख्या 206 से 254 तक 49 केंद्र पर 42876 मतदाता के विरुद्ध 20631 का दस्तावेज अपलोड हो चुका है, जो 51.88 प्रतिशत है. सदर प्रखंड के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के अधीन 255 से 281 तक 27 मतदान केंद्र में 24419 मतदाता के विरुद्ध 13673 मतदाताओं का दस्तावेज अपलोड हो गया है, जो कुल का 44.01 है. बहादुरपुर प्रखंड के राजस्व पदाधिकारी के अधीन 282 से 305 तक के 24 मतदान केंद्र पर 22260 मतदाता के विरुद्ध 10754 मतदाताओं का दस्तावेज अपलोड हुआ है, जाे कुल का 48.92 प्रतिशत है. वहीं अंचल अधिकारी बहादुरपुर के अधीन 306 से 354 तक के कुल 49 मतदान केंद्रों पर 43827 मतदाता के विरुद्ध 26526 मतदाताओं का प्रमाण पत्र अपलोड हो चुका है, जो कुल 39.48 प्रतिशत है.

नौ अगस्त को जारी आंंकड़ा के अनुसार अब तक 47.21 प्रतिशत मतदाताओं का दस्तावेज अपलोड हो गया है. इसका मतलब कि विशेष गहन पुनरीक्षण में इतने प्रतिशत मतदाताओं का नाम अंतिम मतदाता सूची में शामिल रहेगा ही. शहरी विधानसभा क्षेत्र का विशेष पुनरीक्षण कार्य के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी दरभंगा नगर निगम के नगर आयुक्त राकेश गुप्ता हैं. बताते चलें शहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत का कुछ मतदान केंद्र दरभंगा सदर एवं बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत भी आता है तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के रूप में दरभंगा सदर के अलावा बहादुरपुर प्रखंड के अधिकारी भी कार्य कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है