EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में कल से होने वाला नामांकन स्थगित


दरभंगा. लनामिवि ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-29) की 11 अगस्त से आरंभ होने वाली तृतीय चरण की नामांकन प्रक्रिया अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. अध्यक्ष छात्र कल्याण ने यह जानकारी दी है. हालांकि जारी आदेश में नामांकन स्थगित करने का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है. बता दें कि आठ अगस्त की देर शाम विवि ने तीसरे चरण के तहत नामांकन के लिये चयनित छात्रों की सूची जारी की थी. यह सूची गोपनीय तरीके से अधिकारी व कर्मचारियों के बीच घंटों बंद कमरे में विचार- विमर्श के बाद जारी की गई थी. बावजूद जारी किये जाने के 12 घंटे के भीतर ही सूची को स्थगित कर दिया गया. रोकने का निर्णय क्यों लिया गया यह आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं किया गया है. शिक्षा क्षेत्र में इसे लेकर तरह- तरह की चर्चा हो रही है. चर्चा की जा रही है कि नामांकन के लिए तीसरी सूची जारी होने के तीन- चार घंटे बाद ही यह बात सामने आने लगी कि एक से पांच अगस्त के बीच नये आवेदन के मौका का लाभ, उन छात्रों ने सबसे अधिक उठाया, जो चहेते जिले के ही कालेज में नामांकन के इच्छुक थे, लेकिन संबंधित विषय में कटआफ से उन्हें कम अंक था. बताया जाता है कि वैसे छात्रों में से कुछ ने स्वयं, तो कुछ ने ठेकेदार के माध्यम से वास्तविक प्राप्तांक से अधिक अंक दिखाकर आवेदन कर दिया. भौतिकी, रसायन, वनस्पति विज्ञान आदि विषय में दूसरे चरण के तहत न्यूनतम कटआफ से अधिक अंक बढाकर आवेदन किये जाने की बात कही जा रही है. इसका नतीजा यह हुआ कि जारी सूची में फर्जीवाड़े के तहत आवेदन करने वाले वैसे अधिकांश छात्रों का नाम जुड़ गया. सूची जारी होते ही अनियमितता की खबर विवि को मिली विवि के वरीय अधिकारियों ने फर्जीवाड़ा को देखते हुये नामांकन पर रोक लगाने आदेश जारी कर दिया. ताकि आगे इसकी जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है