EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार के इन जिलों में कल होगी भारी बारिश, इस दिन तक बिगड़ा रहेगा मौसम…


Bihar Weather: बिहार का मौसम अभी बिगड़ा ही रहेगा. पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है. पटना समेत अन्य जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के मौसम की जानकारी दी है. अभी बारिश का दौर जारी ही रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 13 अगस्त के आस-पास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और उसके सटे पश्चिम में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. जिसका असर बिहार पर भी पड़ेगा.

बिहार का मौसम कैसा रहेगा

बिहार के न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कमी आयेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों दौरान राज्य में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम के स्तर की बर्षा एवं 11 से 13 अगस्त के दौरान राज्य के उत्तरी जिलों के भागों में भारी बारिश होने की संभावना है.

ALSO READ: Video: देखते ही देखते गंगा में समा गया जलमीनार, बिहार के भागलपुर में बाढ़ से हाहाकार

रविवार को इन जिलों में होगी भारी बारिश

रविवार को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफफरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा,कटिहार में अनेकों स्थान पर बारिश व मेघगर्जन की संभावना है. पटना सहित गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय और बेगूसराय में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.

अगले 48 घंटों में तापमान का हाल

अगले 48 घंटों में मौसम के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. पिछले 24 घंटों के भीतर पटना, बक्सर, सुपौल के कुछेक स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई है.जिसमें पटना का फतुहा और खुशरुपुर शामिल है. जहां पर 200 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की गयी है.