Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल से निकाले जाने के बाद लालू यादव परिवार से पूर्व मंत्री तेजप्रताप की दूरी बढ़ती जा रही है. राजद अध्यक्ष लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप ने आज रक्षा बंधन पर मौसेरी बहन से राखी बंधवाई. सांसद मीसा भारती, रोहिणी आचार्या सहित तेज प्रताप की सात बहनें हैं. हालांकि, इनमें से चार बहनों ने तेज प्रताप को राखी भी भेजी हैं.
राखी बंधवाने के बाद किया पोस्ट
बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है. उन्होंने मौसेरी बहन से राखी बंधवाने की तस्वीर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर मेरी मौसेरी बहन डॉक्टर पिंकी दीदी ने मुझे राखी बांधी. मेरी ओर से मेरी बहन पिंकी कुमारी को धन्यवाद एवं आभार.”
तेज प्रताप पहले कोई भी त्योहार परिवार के साथ मनाते थे, लेकिन इस रक्षाबंधन में वे परिवार से अलग हैं. इस बार हेमा, रागिनी समेत कुछ बहनों ने उन्हें पोस्ट से राखियां भेजी हैं, हालांकि इसमें मीसा भारती और रोहिणी का नाम नहीं है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
राखी भेजने वाली बहनों के लिए भी किया पोस्ट
तेज प्रताप ने एक अन्य पोस्ट में लिखा है, “आज रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर हेमा दीदी, रागिनी दीदी, चंदा दीदी और अनुष्का दीदी ने मुझे राखियां भेजी हैं. इसके लिए मेरी सभी दीदी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं. साथ ही आप समस्त देशवासियों को भी राखी के इस पावन पर्व की ढेरों शुभकामनाएं.” तेज प्रताप के इस पोस्ट से साफ हो गया है कि उन्हें राखी बांधने के लिए उनकी कोई भी बहन नहीं आई.
लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को अपने परिवार से निकाल दिया है. साथ ही उन्हें राजद से भी निष्कासित किया गया है. वह इस समय अपने सरकारी आवास में रह रहे हैं. तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव रक्षा बंधन पर्व दिल्ली में मना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में 13 और 14 अगस्त को होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
The post Tej Pratap Yadav: संकट में बहनों का साथ पाकर भावुक हुए तेज प्रताप, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट appeared first on Prabhat Khabar.