देसी-विदेशी शराब दुकानों की ई-लॉटरी से होगी बंदोबस्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, उत्पाद विभाग की क्या है तैयारी?
Liquor Shop Allotment: धनबाद-झारखंड के धनबाद जिले में एक सितंबर से सभी 130 देसी-विदेशी शराब दुकानों का संचालन निजी स्तर पर होगा. इसके लिए उत्पाद विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. लॉटरी के माध्यम से सभी दुकानें आवंटित की जाएंगी. उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि झारखंड उत्पाद नियमावली के तहत एक सितंबर से 31 मार्च 2030 तक के लिए धनबाद जिले की दुकानों की बंदोबस्ती की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आठ अगस्त से शुरू हो गयी है. इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल https://exciselottery.jharkhand.gov.in, जिला वेबसाइट dhanbad.nic.in या संबंधित उत्पाद कार्यालय से नियमावली, आवेदन प्रपत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं.
104 कंपोजिट और 26 देशी शराब दुकानों की होगी बंदोबस्ती
उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने बताया कि आवेदन के साथ निर्धारित धरोहर राशि और शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से 20 अगस्त की रात 11:59 बजे तक किया जाना अनिवार्य है. लॉटरी के तहत धनबाद जिले में 104 कंपोजिट और 26 देशी शराब दुकानों की बंदोबस्ती होगी. दुकानों की बंदोबस्ती के लिए 51 लॉट बनाये गये हैं. प्रत्येक लॉट में दो से चार दुकानों का समूह बनाया गया है.
ई-लॉटरी प्रक्रिया 22 अगस्त को
ई-लॉटरी प्रक्रिया 22 अगस्त को पूर्वाह्न 11:00 बजे से कंप्यूटर रैंडमाइजेशन के जरिए शुरू होगी, जिसका लाइव प्रसारण विभागीय और जिला वेबसाइट के साथ-साथ समाहरणालय में भी किया जाएगा. चयन दुकानों के न्यूनतम प्रत्याभूत राजस्व के अवरोही क्रम में किया जाएगा और परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
जिला स्तर पर किया गया है हेल्पडेस्क का गठन-उत्पाद आयुक्त
उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने बताया कि चयनित आवेदकों को 25 अगस्त तक सभी दस्तावेजों के साथ प्रतिभूति राशि व वार्षिक अनुज्ञप्ति शुल्क तथा 29 अगस्त तक दुकान स्थल का विवरण और अग्रिम उत्पाद परिवहन कर जमा करना होगा. तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तर पर हेल्पडेस्क का गठन किया गया है. यह हर दिन सुबह 10 से शाम छह बजे तक क्रियाशील रहेगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड के इस दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगा इंद्रलोक, मां दुर्गा का भी दिखेगा भव्य रूप, भूमि पूजन से आगाज