EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

22 जिलों में बाढ़ से हाहाकार, सरकार मठ में विश्राम पर – उरई में पहली मंजिल तक पानी”


Akhilesh Yadav News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के 22 जिलों में बाढ़ से हालात खराब हैं, कई नदियां उफान पर हैं और लोग बेघर हो रहे हैं. उरई में पहली मंजिल तक पानी, प्रयागराज में लाइब्रेरियां बंद, लखनऊ में बारिश से जनजीवन ठप, सरकार पर राहत न देने का आरोप लगाया.

Akhilesh Yadav News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गंगा, यमुना, राप्ती, सरयू और घाघरा नदियां उफान पर हैं. 22 जिलों में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मुख्य मार्गों से कटे इलाकों में लोग भोजन, पानी और दवा के लिए परेशान हैं, जबकि पशुओं की हालत और भी बदतर है.

उरई में पहली मंजिल तक पानी, लोग बेघर

अखिलेश ने बताया कि उरई में सड़कों पर पानी लबालब भरा है और कई मकानों की पहली मंजिल तक पानी घुस चुका है. लोग बेघर होकर सुरक्षित ठिकानों की तलाश में हैं. प्रयागराज में हालात इतने बिगड़े कि 80 हजार प्रतियोगी छात्र अपने कमरे छोड़कर चले गए और 400 से ज्यादा लाइब्रेरियां बंद हो गईं.

लखनऊ में बारिश से जनजीवन ठप, गड्ढों से हादसे

भारी बारिश ने लखनऊ की सड़कों को गड्ढों में बदल दिया है. एयरपोर्ट रोड सबसे ज्यादा खराब बताई जा रही है. जगह-जगह जाम और हादसे हो रहे हैं. अखिलेश ने आरोप लगाया कि गड्ढा-मुक्त सड़क के नाम पर बजट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. बाजरा और दलहन की फसलों को नुकसान से किसान चिंता में हैं.

“पूरी सरकार मठ में विश्राम करने चली गई”

अखिलेश ने तंज कसा कि बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है, लेकिन ऐसा लगता है कि पूरी सरकार मठ में विश्राम करने चली गई है.