Bokaro Crime: बोकारो, रंजीत कुमार-बोकारो शहरी क्षेत्र में लगातार गृहभेदन और चोरी की घटना हो रही थी. पुलिस ने दो चोरों को जेवरात और कैश के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के उद्भेदन के लिए सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया. इसमें बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास व सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार को शामिल किया गया. अभियान के दौरान पता चला कि रांची के बरियातु थाना क्षेत्र के देसवाली टोली में रहनेवाला विनोद सोरेंग उर्फ रघु मुंडा बोकारो में चोरी की घटनाओं में सक्रिय रहा है. पुलिस की टीम ने रांची से विनोद को गिरफ्तार किया. उसके आवास से चोरी के कई जेवरात भी मिले है. यह जानकारी कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय में बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी.
चोरी का माल खपाता है महेश कुमार उर्फ लल्ला
बोकारो एसपी ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि माराफारी थाना क्षेत्र की झोपड़ी कॉलोनी निवासी महेश कुमार उर्फ लल्ला उसका सहयोगी है, जो चोरी की घटना में शामिल रहता है. इसके साथ ही चोरी के सामान को खपाने में मदद करता है. चोरी के कई सामान भी उसके घर में है. पुलिस की टीम ने झोपड़ी कॉलोनी स्थित महेश के आवास पर छापेमारी की. वहां से लाखों रुपये के जेवरात और कैश बरामद किए गए हैं. पुलिस पूछताछ के बाद दोनों को शुक्रवार को चास जेल भेज दिया है.
छापामारी दल में ये थे शामिल
छापामारी दल में बीएस सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर चार थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार, पुअनि जितेश कुमार, पुअनि महती बोयपाय, पुअनि पिंटु महथा, सअनि पकंज कुमार, हवलदार सुरेन्द्र राम, आरक्षी सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, नवीन कुमार, योगेन्द्र कुमार रजक, प्रफुल कुमार मंडल, विजय कुमार सिंह, रेडियो ऑपरेटर शुभम कुमार शामिल थे.
कई मामलों में दोनों हैं वांछित
गिरफ्तार अभियुक्तों में सेक्टर वन सी शिमला कॉलोनी बोकारो निवासी बिनोंद सोरेंग (37 वर्ष) है, जो अस्थायी रूप से रांची बरियातु थाना अंतर्गत देसवाली टोली में रह रहा था. मूलरूप से ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के किंजरीकेला थाना स्थित किंजरीकेला गांव का रहनेवाला है. बिनोद सोरेंग पर बीएस सिटी थाना में पांच दिसंबर 2005 में एक मामला दर्ज है, जबकि दूसरा अभियुक्त बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र की झोपड़ी कॉलोनी निवासी महेश कुमार उर्फ लल्ला ( 21 वर्ष) है. दोनों पर बीएस सिटी थाना में मई से अगस्त 2025 तक गृहभेदन के आठ मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड के सात गांवों की इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे मंईयां सम्मान योजना के पैसे, भुगतान की प्रक्रिया पर क्यों लगी रोक?