EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रामगढ़ के नेमरा में गुरुजी के श्राद्धकर्म का चौथा दिन, सीएम हेमंत सोरेन ने निभायी बाबा को भोजन परोसने की रस्म


Shibu Soren Funeral Rites: नेमरा (रामगढ़)-दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्धकर्म का आज चौथा दिन है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधि-विधान से रामगढ़ के नेमरा में पारंपरिक रस्म निभा रहे हैं. धार्मिक मान्यताओं, संस्कारों और स्थानीय परंपराओं के अनुरूप आज सुबह-सवेरे उन्होंने बाबा को भोजन परोसने की रस्म निभायी. यह एक ऐसा रस्म-रिवाज है, जिसमें दिवंगत व्यक्ति की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए श्राद्धकर्म के दौरान हर दिन स्थानीय विधि-विधान और परंपरा के अनुरूप निभाया जाता है. चार अगस्त 2025 को दिल्ली के अस्पताल में गुरुजी ने आखिरी सांस ली थी.

मुसीबत के समय साथ खड़ी रही जनता-हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद दुःख और मुसीबत की घड़ी में जिस तरह राज्य की जनता उनके पूरे परिवार के साथ खड़ी रही, उसी से उन्हें यह हिम्मत मिली कि वे इन कठिन परिस्थितियों में भी इस राज्य के प्रति अपने दायित्वों को निभा सकें. वे पुत्रधर्म के साथ राजधर्म निभा रहे हैं.

गुरुजी को आखिरी विदाई देने उमड़ा था जनसैलाब

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरन का पांच अगस्त को रामगढ़ जिले के नेमरा में उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था. उन्हें अंतिम जोहार कहने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा था. नम आंखों से लोगों ने उन्हें आखिरी विदाई दी. भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सात किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया था. वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. अंत्येष्टि में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई गणमान्य शामिल हुए थे. पुत्र हेमंत सोरेन ने दिशोम गुरु को मुखाग्नि दी थी.

ये भी पढ़ें: दिशोम गुरु के निधन का पांचवां दिन, रामगढ़ के नेमरा में पुत्रधर्म के साथ राजधर्म निभा रहे सीएम हेमंत सोरेन