EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार में पिता-पुत्र पर पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग, गहरी नींद में सोते वक्त दिया घटना को अंजाम



Bihar Crime: कटिहार के कदवा थाना इलाके के कचोरा गांव में गुरुवार देर रात अज्ञात लोगों ने सोई अवस्था मे पिता-पुत्र के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इस घटना में बुरी तरह घायल 12 वर्षीय बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पूरी तरह जख्मी पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार कचोरा निवासी रामकल्याण मंडल (45) अपने पुत्र सुनील कुमार मंडल (12) के साथ गुरुवार को घर के बरामदे पर रखी चौकी पर सो रहा था. जबकि बाकी सदस्य घर में सो रहे थे. इसी दौरान गुरुवार रात करीब 12 बजे बदमाशों ने सोई अवस्था में पिता-पुत्र के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी.

घर में भी लगी आग

आग की उठती लपटों से घर में भी आग लग गई और चीख-पुकार मच गया. गांव के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक पिता पुत्र-गंभीर रुप से झुलस गए थे. घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज ले जाया गया. हालांकि स्थिति गंभीर देख कर चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बेटे की हुई मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल से दोनों को भागलपुर बर्न वार्ड भेजा गया. जहां इलाज के दौरान 12 वर्षीय सुनील की मौत हो गई. वहीं, गंभीर रुप से घायल पिता का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष विजय प्रकाश के अनुसार मामले की जांच कर दोषी की पहचान की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: रक्षा बंधन पर राष्ट्रपति से रू-ब-रू होंगे पटना के 10 बच्चे, जानिए इनके लिए क्या है खास तैयारी

The post बिहार में पिता-पुत्र पर पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग, गहरी नींद में सोते वक्त दिया घटना को अंजाम appeared first on Prabhat Khabar.