Patna News: पटना में दानपुर के आर्य समाज रोड स्थित एक मकान में रह रही थर्ड जेंडर मेकअप आर्टिस्ट यशराज की मौत ने गुरुवार को पूरे मोहल्ले को सन्न कर दिया. 35 वर्षीय यशराज मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली थीं और बीते दस सालों से पटना के कई ब्यूटी पार्लरों में काम कर रही थीं. गुरुवार सुबह जब उनका कमरा लंबे समय तक नहीं खुला, तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो यशराज का शव फंदे से लटका हुआ मिला.
प्रेमी से अलगाव बना वजह?
स्थानीय थाना प्रभारी सिंटू झा ने बताया कि यशराज पिछले कुछ वर्षों से एक युवक के साथ रिश्ते में थीं. लेकिन हाल के दिनों में उनके बीच बातचीत बंद हो चुकी थी, जिससे वह अंदर ही अंदर टूटती जा रही थीं. मोहल्ले के लोगों ने भी बताया कि बुधवार रात तक यशराज पूरी तरह सामान्य थीं और किसी परेशानी का आभास नहीं हो रहा था.
कमरे में अकेली थीं, दरवाजा अंदर से बंद मिला
घटना के वक्त यशराज घर में अकेली थीं. जब सुबह देर तक उनका कमरा नहीं खुला तो मकान मालिक को शक हुआ. उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर दी। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. तोड़कर अंदर जाने पर फंदे से लटका शव मिला। कमरे में किसी तरह की जबरदस्ती के निशान नहीं थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, सभी पहलुओं की जांच
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस इसे लेकर पूरी तरह सतर्क है और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि यशराज के मोबाइल की कॉल डिटेल, सोशल मीडिया गतिविधियों और मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जाएगी.
मोहल्ले में मातम, चुपचाप रहती थीं यशराज
यशराज को जानने वाले लोगों का कहना है कि वह शांत स्वभाव की थीं और ब्यूटी पार्लर के काम में ही पूरी तरह व्यस्त रहती थीं. हालांकि कुछ दिन से वह पहले जैसी खुश नहीं दिख रही थीं. किसी को नहीं लगा था कि वे इतना बड़ा कदम उठा लेंगी.
Also Read: रात के अंधेरे में बदमाशों ने ATM से उड़ाए लाखों रुपए, CCTV में कैद हुई वारदात
The post Patna News: पटना में थर्ड जेंडर मेकअप आर्टिस्ट ने की आत्महत्या, कमरे में लटकता मिला शव appeared first on Prabhat Khabar.