जून 2026 तक पूरा हो जायेगा मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन, मुंगेर, खगड़िया और भागलपुर को मिलेगी शानदार कनेक्टिविटी
Munger-Mirzachowki four lane: बिहार में मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क का निर्माण जून 2026 तक पूरा होने की संभावना है. पहले इस सड़क का निर्माण जुलाई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य तय था. इस सड़क का निर्माण करीब 124 किमी लंबाई में करीब 3792 करोड़ रुपये की लागत से चार चरणों में हो रहा है. इस सड़क के बनने से मुंगेर से भागलपुर और मिर्जाचौकी तक आवागमन में सुविधा होगी. खगड़िया से सहरसा और बेगूसराय तक की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी. इस सड़क के बनने से मुंगेर से कहलगांव, पीरपैंती और झारखंड जाना भी आसान हो जायेगा.
प्रोजेक्ट के बारे में जानिए
इस सड़क के पहले चरण में मुंगेर से खैरा तक करीब 26.064 किमी लंबाई में 981 करोड़ रुपये की लागत से सड़क बन रही है. इसमें जमीन अधिग्रहण का मुआवजा देने की गति धीमी थी. उसे लगभग दूर कर लिया गया है. इसके बाद सड़क के इस हिस्से का निर्माण तेजी से हो रहा है.
दूसरे चरण में खैरा से भागलपुर बाइपास की शुरुआत तक करीब 29.42 किमी लंबाई में 902 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण जारी है. इसके साथ ही तीसरे चरण में भागलपुर बाइपास की शुरुआत से रसूलपुर तक करीब 32.35 किमी लंबाई में करीब 1017 करोड़ की लागत से सड़क बन रही है. चौथे चरण में रसूलपुर से मिर्जाचौकी तक करीब 36.58 किमी लंबाई में 892 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण हो रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्षेत्र में मिलेगा कई फायदा
निर्माण कार्य NHAI की निगरानी में Gawar Construction Limited द्वारा किया जा रहा है. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज होने से अब निर्माण कार्य ने गति पकड़ ली है. इस सड़क के बन जाने से क्षेत्र के विकास, व्यापार, पर्यटन और आम लोगों की सुविधाओं में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 20 जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट