EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सवा लाख की माला और बाइक लूटकर शाहनवाज की गला रेतकर हत्या


Shamli News: शादी में आए शाहनवाज की बाइक सवार बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी और सवा लाख की नोटों की माला व बाइक लूटकर फरार हो गए. घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है.

Shamli News: हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव जाहरागढ़ी निवासी 28 वर्षीय शाहनवाज अपनी पत्नी के साथ सवा लाख रुपये की नोटों की माला लेकर बाइक से अपने ममेरे साले इमलाक की शादी में शामिल होने गांव खुरगान जा रहे थे. शादी की तैयारियों में खुशी का माहौल था, लेकिन रास्ते में ऐसा हादसा हुआ कि सारी खुशियां मातम में बदल गईं.

बदमाशों ने रास्ता रोककर की नृशंस हत्या

बृहस्पतिवार सुबह करीब सवा नौ बजे शाहनवाज जैसे ही कैराना से खुरगान जाते समय बेरी के बाग के पास पहुंचा, तो दो बाइकों पर सवार पांच-छह बदमाशों ने पहले लाठी से हमला कर उसकी बाइक गिरा दी. इसके बाद बदमाशों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए. गला रेतने के साथ-साथ सीने में तीन बार चाकू घोंपकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई.

माला और बाइक लूटकर फरार हो गए हत्यारे

हत्या के बाद बदमाश सवा लाख की नोटों की माला और बाइक लूटकर फरार हो गए. पूरी घटना को बिलाल नामक युवक ने बताया, जो शाहनवाज का साला है और कैराना में दूल्हे की गाड़ी सजवा रहा था.

112 पुलिस मौके पर, अस्पताल में मृत घोषित

सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल शाहनवाज को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खबर मिलते ही शादी का घर चीख-पुकार से गूंज उठा और खुशियों की जगह मातम पसर गया.

चार भाइयों में सबसे बड़ा था शाहनवाज, छोटे-छोटे बच्चे हुए अनाथ

शाहनवाज हरियाणा में फर्नीचर का काम करता था और चार भाइयों में सबसे बड़ा था. उसकी असमय मौत से पत्नी और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उसके दो छोटे बच्चे हैं, जो अब पिता की छाया से वंचित हो गए हैं.

पुलिस ने शुरू की जांच, हत्यारों की तलाश जारी

अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की और घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस लुटेरों और हत्यारों की तलाश में जुटी है. शादी के दिन हुई इस जघन्य वारदात ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है.